ETV Bharat / international

रूसी सैन्य विमान पर हवाई हमला, जापान-दक्षिण कोरिया में बढ़ी तनातनी

दक्षिण कोरिया द्वारा रूसी सैन्य विमान पर हवाई हमला की घटना पर जापान ने रोष प्रकट किया है. जापान इन द्वीपों पर अपना अधिकार मानता है. जबकि इन द्वीपों के समूह को दक्षिण कोरिया अपना क्षेत्र बताता है. पढ़ें पूरी खबर...

जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 4:16 PM IST

तोक्यो: दक्षिण कोरिया के रूसी सैन्य विमान पर फायरिंग की घटना को जापान ने कड़ी आलोचना की है. रूसी सैन्य विमान पर वायु क्षेत्र में हवाई हमला के बाद जापान ने रोष प्रकट किया है.

प्रेस कांफ्रेस में जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव बोलें, 'दक्षिण कोरिया का चेतावनी हवाई हमला किसी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो. हम रूसी सैन्य विमान के वायुक्षेत्र में प्रवेश का भी विरोध करते हैं. जापान चाहता है द्वीपों के मुद्दे को शीघ्र से शीघ्र सुलाझाकर शांति समझौता की तरफ बढ़ा जाए.'

उन्होने लंबे समय से चल रहे जापान-रूस विवाद के बारे में भी चर्चा किया.

पढ़ें- ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से आज मिलेंगे हाई कमिशन अधिकारीः राज्य मंत्री

बता दें कि दक्षिण कोरिया जिस वायुक्षेत्र में रूस द्वारा उल्लंघन का जिक्र कर रहा है. वह जापान और दक्षिण कोरिया दोनों की सीमा से लगती है. इस कारण से दोनो एशियाई देशों में अपने प्रभुत्व को लेकर तनातनी रहती है.

गौरतलब हो, सियोल ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया था, 'मंगलवार को रूसी सैन्य विमान ने दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर दो बार वायुसीमा उल्लंघन किया. जिसके जवाबी कारवाई में दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने 360 राऊंड चेतावनी हवाई हमला किया.'

द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत पर सोवियत रूस (अब रूस) दक्षिणी कुरील द्वीपों पर हमला करते हुए चार द्वीपो पर कब्जा कर लिया था. जापान इन द्वीपों को रूसी कब्जा हटाने का मांग करता है. इन को उत्तरी द्वीपों के तौर पर मान्यता देता आया है. इस विवाद के कारण ही दोनों देशों में शांति समझौता नहीं हो पाया था.

ज्ञातव्य हो जापान इन द्वीपों पर अपना अधिकार मानता है. जबकि इन द्वीपों के समूह में कुछ भाग पर रूस और कुछ को दक्षिण कोरिया अपना क्षेत्र बताता है.

तोक्यो: दक्षिण कोरिया के रूसी सैन्य विमान पर फायरिंग की घटना को जापान ने कड़ी आलोचना की है. रूसी सैन्य विमान पर वायु क्षेत्र में हवाई हमला के बाद जापान ने रोष प्रकट किया है.

प्रेस कांफ्रेस में जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव बोलें, 'दक्षिण कोरिया का चेतावनी हवाई हमला किसी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो. हम रूसी सैन्य विमान के वायुक्षेत्र में प्रवेश का भी विरोध करते हैं. जापान चाहता है द्वीपों के मुद्दे को शीघ्र से शीघ्र सुलाझाकर शांति समझौता की तरफ बढ़ा जाए.'

उन्होने लंबे समय से चल रहे जापान-रूस विवाद के बारे में भी चर्चा किया.

पढ़ें- ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से आज मिलेंगे हाई कमिशन अधिकारीः राज्य मंत्री

बता दें कि दक्षिण कोरिया जिस वायुक्षेत्र में रूस द्वारा उल्लंघन का जिक्र कर रहा है. वह जापान और दक्षिण कोरिया दोनों की सीमा से लगती है. इस कारण से दोनो एशियाई देशों में अपने प्रभुत्व को लेकर तनातनी रहती है.

गौरतलब हो, सियोल ने अधिकारिक बयान जारी कर बताया था, 'मंगलवार को रूसी सैन्य विमान ने दक्षिण कोरिया के पूर्वी तट पर दो बार वायुसीमा उल्लंघन किया. जिसके जवाबी कारवाई में दक्षिण कोरिया की वायुसेना ने 360 राऊंड चेतावनी हवाई हमला किया.'

द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत पर सोवियत रूस (अब रूस) दक्षिणी कुरील द्वीपों पर हमला करते हुए चार द्वीपो पर कब्जा कर लिया था. जापान इन द्वीपों को रूसी कब्जा हटाने का मांग करता है. इन को उत्तरी द्वीपों के तौर पर मान्यता देता आया है. इस विवाद के कारण ही दोनों देशों में शांति समझौता नहीं हो पाया था.

ज्ञातव्य हो जापान इन द्वीपों पर अपना अधिकार मानता है. जबकि इन द्वीपों के समूह में कुछ भाग पर रूस और कुछ को दक्षिण कोरिया अपना क्षेत्र बताता है.

RESTRICTIONS: NO ACCESS JAPAN; CLEARED FOR DIGITAL AND ONLINE USE, EXCEPT BY JAPANESE MEDIA; NBC, CNBC, BBC, AND CNN MUST CREDIT 'TV TOKYO' IF IMAGES ARE TO BE SHOWN ON CABLE OR SATELLITE IN JAPAN; NO CLIENT ARCHIVING OR REUSE; NO AP REUSE
SHOTLIST:
TV TOKYO - NO ACCESS JAPAN; CLEARED FOR DIGITAL AND ONLINE USE, EXCEPT BY JAPANESE MEDIA; NBC, CNBC, BBC, AND CNN MUST CREDIT 'TV TOKYO' IF IMAGES ARE TO BE SHOWN ON CABLE OR SATELLITE IN JAPAN; NO CLIENT ARCHIVING OR REUSE; NO AP REUSE
Tokyo - 24 July 2019
1. Yoshihide Suga, Japanese Chief Cabinet Secretary, walking into press conference
2. SOUNDBITE (Japanese) Yoshihide Suga, Japanese Chief Cabinet Secretary:
"Regarding this matter, in light of Japan's territorial claims of Takeshima, this is absolutely unacceptable. It is extremely regrettable and we strongly object to South Korea and urged for prevention of recurrence. Although Japan-Korea relations are currently in a very difficult situation, Japan will continue to strongly seek appropriate responses from the Korean side based on Japan's single stance on various issues. There is no change in that."
3. Wide of press conference
4. SOUNDBITE (Japanese) Yoshihide Suga, Japanese Chief Cabinet Secretary:
"Regarding the airspace invasion by the Russian military aircraft yesterday, from the Ministry of Foreign Affairs through the Japanese Embassy in Russia, strongly objected and at the same time urged the prevention of recurrence. The government will solve the territorial issue, raise a peace treaty, and continue to work persistently under this basic policy."
5. Suga walking out
STORYLINE:
Japan continued to criticize South Korea Wednesday for firing warning shots at a Russian military plane a day earlier.
On Tuesday, South Korean air force jets fired 360 rounds of warning shots after a Russian military plane twice violated South Korea's airspace off the country's eastern coast, Seoul officials said.
The airspace that South Korea says the Russian warplane violated is above a group of South Korean-held islets roughly halfway between South Korea and Japan that have been a source of territorial disputes between the two Asian countries.
Japan, which claims ownership over the islets, protested to South Korea for firing warning shots over Japanese airspace.
During a press conference Wednesday, Japanese Chief Cabinet Secretary called South Korea's warning shots "absolutely unacceptable" and urged the prevention of future incidents.
Suga also "strongly objected" to the actions of the Russian military aircraft and addressed a separate decades-long territorial dispute between Japan and Russia.
The Soviet Union took the four southernmost Kuril Islands in the closing days of World War II. Japan asserts territorial rights to the islands, which it calls the Northern Territories, and the dispute has kept the countries from signing a peace treaty.
Suga said Japan is seeking a peace treaty and to resolve its "territorial issue" with Russia.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.