टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रूस, पेरू और सऊदी अरब समेत 14 और देशों को यात्रा प्रतिबंध संबंधी सूची में शामिल किया गया है.
इन देशों से आने वाले लोगों का जापान में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. शिंजो आबे ने कहा कि जापान में पहले ही 70 से ज्यादा देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है. इसके अलावा जापान ने अन्य शेष दुनिया के लिए वीजा रद्द कर दिए हैं.
शिंजो आबे ने कहा कि अन्य 14 देशों पर लगाए गए प्रतिबंध बुधवार से प्रभावी होंगे. प्रवेश और वीजा प्रतिबंध, शुरू में 30 अप्रैल को समाप्त होने वाले थे, जिसे मई के अंत तक बढ़ा दिया गया है.
महामारी के मद्देनजर जापान अब एक महीने की आपात स्थिति में है. अधिकारी और विशेषज्ञ अब इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं. क्या इसे आगे बढ़ाया जा सकता है.
जापान में 13,385 कोरोना के पुष्ट मामले हैं. साथ ही इस वर्ष के शुरुआत में टोक्यो के पास एक क्रूज शिप से 712 अन्य लोग को क्वारंटाइन किया गया था. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से 364 मौतें हुईं.