इस्लामाबादः पाकिस्तान का इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील है. बावजूद वहां पर बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने के लिए कोई दस्ता मौजूद नहीं है. यह खुलासा बृहस्पतिवार को स्थानीय अखबार ने अपनी खबर में किया.
डान अखबार के मुताबिक पिछले महीने खुफिया विभाग के अधिकारियों ने यह मामला क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) सोहैल हबीब ताजिक के संज्ञान में लाया.
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि खुफिया अधिकारियों के मुताबिक इस्लामाबाद शहर से 28 किलोमीटर दूर स्थित हवाई अड्डा जंगलों से घिरा है और हमेशा वहां बचाव दल की उपस्थिति होनी चाहिए.
खबर के मुताबिक हवाई अड्डे से अन्य करीबी शहर पेशावर और अटक हैं, लेकिन इनकी दूरी क्रमश: 33 और 82 किलोमीटर है और इसकी वजह से आपात स्थिति में बम निरोधक दस्ता हवाई अड्डे पर समय पर नहीं पहुंच पाएगा.
खुफिया विभाग ने हवाई अड्डे पर श्वान दस्ते को भी तैनात करने को कहा.
खुफिया रिपोर्ट के बाद आरपीओ ताजिक ने रावलपिंडी शहर के पुलिस अधिकारी और अटक जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) को मामले में रिपोर्ट जमा करने को कहा.
अटक के डीपीओ सैयद खालिद हमदानी ने डान से बातचीत में कहा कि रावलपिंडी और इस्लामाबाद पुलिस द्वारा इस्लामाबाद हवाई अड्डे की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की जा रही है.
यह भी पढ़ें - पाक-इजराइल राजनयिक रिश्तों के लिए कश्मीर नहीं छोड़ सकते : इमरान