बगदादः इराक के आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रभाग (ERD) ने बगदाद के एक गांव से कई लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई इराकी सेना ने अपने सैन्य अभियान के दूसरे दिन की है. इस बात की जानकारी सेना ने दी.
इराकी सेना ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों और पैरा मिलिट्री बलों के साथ मिलकर दूसरे चरण का अभियान शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट (IS) के संगठनों को बगदाद और उसके आस-पास के इलाकों से खत्म करना है.
बता दें, ये कार्रवाई 'विल टू विक्ट्री' (Will to Victory) अभियान के तहत की गई. इसे दो हफ्तों पहले सीरिया की सीमा के आस-पास के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था.
पढ़ें- अमेरिका के विरोध का नहीं हुआ असर, तुर्की ने रूस से खरीदे S-400 मिसाइल
सेना के अधिकारियों ने बताया कि नए लक्ष्य क्षेत्र बगदाद के उत्तर में दीयाला, सलाहुद्दीन और अनबर प्रांतों में हैं.
आपको बता दें कि जुलाई 2017 में इराक ने IS के खिलाफ जीत घोषित कर दी थी. लेकिन चरमपंथी अब उग्रवादियों में बदल गए हैं और देश में घातक हमलों को अंजाम दे रहे हैं.
इराक के आंतरिक मंत्रालय से प्राप्त तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ERD के सदस्य गांव में घरों की तलाशी कर रहे हैं.