बगदाद: दो महीने से जारी व्यापक विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा देने का एलान किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इराक के शक्तिशाली शिया मुस्लिम धर्मगुरु, अयातुल्ला अली सिस्तानी के कहने पर महदी ने इस्तीफा देने का फैसला किया है.
बयान में कहा गया है कि अब्दुल महदी के इस्तीफे का उद्देश्य तेल-समृद्ध राष्ट्र में आधिकारिक भ्रष्टाचार, उच्च बेरोजगारी और खराब सरकारी सेवाओं के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन और हिंसा को रोकना है.
बता दें कि इराक में ईरान की राजनैतिक दखलंदाजी के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शनकारियों ने नजफ में ईरानी वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी थी. जिसके बाद इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल महदी ने गुरुवार की सुबह सैन्य प्रमुखों को विरोधप्रदर्शन रोकने का आदेश दिया.
पढ़ें- मेक्सिको : महिलाओं के खिलाफ हिंसा खत्म करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
इसके लिए जनरल जमील शुमारी को प्रधानमंत्री के जन्मस्थान नासिरियाह में भेजा गया, जहां प्रदर्शन को रोकने के लिए सेना द्वारा की गई करवाई में करीब 25 लोगों की मौत हो गई थी.