ETV Bharat / international

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाक के पीएम इमरान खान से मुलाकात की

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 6:41 AM IST

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मुलाकात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री खान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर खास ध्यान देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

जरीफ ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की
जरीफ ने पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की

इस्लामाबाद : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए जरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की. खान ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान के बीच करीबी संबंध रहे हैं और दोनों देशों को 'परस्पर हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना चाहिए.'

प्रधानमंत्री खान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर खास ध्यान देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत पर भी बल दिया.

खान ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पर भी चर्चा की और कहा कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और इससे व्यापार तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे.

यह भी पढ़ें- पाक : इमरान सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की

खान ने कोविड-19 के कारण ईरान में हुई मौतों पर शोक जताया. उन्होंने महामारी को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों जैसे 'स्मार्ट लॉकडाउन' और अन्य अनुभव जरीफ के साथ साझा किए.

जरीफ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया सहित परस्पर हित के तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.

इस्लामाबाद : ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए जरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की. खान ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान के बीच करीबी संबंध रहे हैं और दोनों देशों को 'परस्पर हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना चाहिए.'

प्रधानमंत्री खान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर खास ध्यान देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत पर भी बल दिया.

खान ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पर भी चर्चा की और कहा कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और इससे व्यापार तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे.

यह भी पढ़ें- पाक : इमरान सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की

खान ने कोविड-19 के कारण ईरान में हुई मौतों पर शोक जताया. उन्होंने महामारी को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों जैसे 'स्मार्ट लॉकडाउन' और अन्य अनुभव जरीफ के साथ साझा किए.

जरीफ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया सहित परस्पर हित के तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.