तेहरान: ईरानी नौसेना ने खाड़ी में ईंधन की तस्करी कर रहे एक 'विदेशी जहाज' को जब्त किया है. देश की एक स्थानीय एजेंसी ने यह खबर दी है. गौरतलब है कि एक महीने के अंदर जहाज को जब्त किये जाने की यह तीसरी घटना है.
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की करीबी मानी जाने वाली समाचार एजेंसी फार्स के मुताबिक बुधवार रात इसके तहत चालक दल के सात विदेशी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई को बुधवार को अंजाम दिया गया है.
इरना ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड (आईआरए) के हवाला से कहा कि आईआरए के नौसैनिक बलों ने फारसी द्वीप के पास सात लाख लीटर ईंधन की तस्करी कर रहे एक विदेशी पोत को जब्त किया है.
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा ईरान के खिलाफ 'अधिकतम दबाव बढ़ाने के अभियान को तेज करने के बाद से इस साल दोनों के बीच तनाव बढ़ गया है.
आईआरए ने कहा कि खाड़ी में यातायात को नियंत्रित करने और अवैध कारोबार पर नजर रखने के लिये गार्ड्स की नौकाएं गश्त कर रही थीं.जब्त किये गए जहाज और उसके क्रू सदस्यों की पहचान जाहिर नहीं की गई है. हालांकि, ब्रिटिश अधिकारियों ने बाद में कहा कि गिरफ्तार किए गए क्रू सदस्यों में से कोई भी ब्रिटिश नागरिक नहीं है.
पढ़ें: ईरानी जहाज पर फंसे 24 भारतीय नागरिकों से आज मिलेंगे हाई कमिशन अधिकारीः राज्य मंत्री
इसके अलावा IRA के बयान में कहा गया कि जहाज को बूशहर स्थानांतरित कर दिया गया और तस्करी कर लाए गए ईंधन को न्यायिक अधिकारियों के समन्वय में अधिकारियों को सौंप दिया गया.
फार्स ने जब्ती की कार्रवाई करने वाले आईआरए के ब्रिगेडियर जनरल रमजाम जिराही के हवाले से कहा कि जहाज इस ईंधन को खाड़ी के अरब देशों को आपूर्ति करने के रास्ते में था.
आपको बता दें कि इस जहाज को जब्त किये जाने के साथ ही एक महीने से भी कम समय में ईरान खाड़ी जल में तीन जहाजों को जब्त कर चुका है.