बीजिंग : कोविड-19 महामारी के चलते चीन में छह महीने बाद आज से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति होगी. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, चीन के सबसे भरोसेमंद मित्र देश पाकिस्तान समेत आठ देशों से उड़ान को मंजूरी दी गई है.
आदेश के मुताबिक, यह सीधी उड़ाने चीन की राजधानी बीजिंग के लिए आज से शुरू होंगी.
गौरतलब है, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शहर में 23 मार्च के बाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. उड़ानों को फिर से शुरू करना शहर में संक्रमण के सीमित होने का संकेत है.
एशिया में थाईलैंड, कंबोडिया और पाकिस्तान, यूरोप में यूनान, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया और स्वीडन एवं उत्तरी अमेरिका में कनाडा से बीजिंग की उड़ानों को फिर शुरू करने की अनुमति दी गई है.
इन देशों में अन्य के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कम है.
आज पहली सीधी उड़ान एयर चाइना कंबोडिया की राजधानी नोमपेन्ह से बीजिंग के लिए रवाना होगी. वहीं इस बीच भारत ने बुधवार को चीन से अपनी चौथी 'वंदे भारत' उड़ान का परिचालन किया.