जकार्ता : इंडोनेशिया के भ्रष्टाचार विरोधी आयोग ने कहा कि उसने झींगा मछली के लार्वा के निर्यात से संबंधित एक जांच के बीच देश के मत्स्य पालन मंत्री को गिरफ्तार किया गया है.
भ्रष्टाचार निर्मूलन आयोग के उपाध्यक्ष नुरूल गुफरॉन ने कोम्पास टीवी को बताया कि नौवहन मामलों और मत्स्य पालन मंत्री इधी प्राबोवो को अमेरिका के एक कामकाजी दौरे से जकार्ता के सोइकार्नो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद गिरफ्तार किया गया.
टीवी पर प्रसारित संदेश में गुफरान ने कहा कि यह गिरफ्तारी झींगा मछली के बीज निर्यात से संबंधित है.
उन्होंने कहा कि जांचकर्ता अभी प्राबोवो से पूछताछ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में भारतीय मूल के सांसद ने संस्कृत में ली शपथ
प्राबोवो ने इस साल अपने पूर्ववर्ती द्वारा झींगा मछली के लार्वा के निर्यात पर लगाए गए प्रतिबंध को वापस ले लिया था. इस फैसले को लेकर उनके पूर्ववर्ती और कार्यकर्ताओं ने उनकी आलोचना की थी.
राष्ट्रपति जोको विदोदो ने कहा कि वह प्रोबोवो को गिरफ्तार करने के लिये भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के फैसले को सम्मान करते हैं. इंडोनेशिया में इस आयोग को केपीके के तौर पर जाना जाता है.
विदोदो ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे विश्वास है कि केपीके पारदर्शी, खुले और पेशेवर तरीके से काम करेगा.
विदोदो के मंत्रिमंडल के दो सदस्य पहले ही भ्रष्टाचार के मामलों में सजा पा चुके हैं और प्रोबोवो अगर दोषी पाए जाते हैं, तो विदोदो की विश्वसनीयता पर और सवालिया निशान लगेंगे.