ETV Bharat / international

ईद में केरल से UAE गया था भारतीय शख्स, समुद्र में डूबने से हुई मौत - indian died in dubai

अपने बुजुर्ग पिता और दो भाई-बहन का इकलौता सहारा 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति की यूएई समुद्र में डूबने से मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर....

UAE में भारतीय व्यक्ति समुद्र में डूबा
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 5:41 PM IST

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक लोकप्रिय तट पर अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गया 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति डूब गया.

खबरों के अनुसार केरल का आनंधु जनार्दनन देश में ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान उम्म अल कुवैन शहर में डूब गया.

स्थानीय खबरों के मुताबिक, जनार्दनन सुरक्षित क्षेत्र में तैराकी कर रहा था तभी उसका सामना ऊंची लहरों से हो गया जिसमें फंसकर वह डूब गया.

उसके दोस्त जॉर्ज अलोयसियस ने बताया कि अचानक एक ऊंची लहर जर्नादनन को बहा कर ले गई.

पढ़ें: सूटकेश में बंद, पानी में तैरती मिली लड़की और लड़के की लाश

उसने कहा, 'हमने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए और बाद में उसका शव बहकर तट पर आ गया.'

खबरों में बताया गया है कि जनार्दनन अपने बुजुर्ग पिता और दो भाई-बहन का सहारा था. उसका शव सोमवार तक स्वदेश भेजे जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि शनिवार को भी जुमैरा बीच पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए बेंगलुरु का 40 वर्षीय व्यक्ति दिल का दौरा पड़ने के बाद डूब गया था.

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक लोकप्रिय तट पर अपने दोस्तों के साथ तैराकी करने गया 25 वर्षीय भारतीय व्यक्ति डूब गया.

खबरों के अनुसार केरल का आनंधु जनार्दनन देश में ईद-उल-फितर की छुट्टियों के दौरान उम्म अल कुवैन शहर में डूब गया.

स्थानीय खबरों के मुताबिक, जनार्दनन सुरक्षित क्षेत्र में तैराकी कर रहा था तभी उसका सामना ऊंची लहरों से हो गया जिसमें फंसकर वह डूब गया.

उसके दोस्त जॉर्ज अलोयसियस ने बताया कि अचानक एक ऊंची लहर जर्नादनन को बहा कर ले गई.

पढ़ें: सूटकेश में बंद, पानी में तैरती मिली लड़की और लड़के की लाश

उसने कहा, 'हमने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की लेकिन उसे ढूंढ नहीं पाए और बाद में उसका शव बहकर तट पर आ गया.'

खबरों में बताया गया है कि जनार्दनन अपने बुजुर्ग पिता और दो भाई-बहन का सहारा था. उसका शव सोमवार तक स्वदेश भेजे जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि शनिवार को भी जुमैरा बीच पर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए बेंगलुरु का 40 वर्षीय व्यक्ति दिल का दौरा पड़ने के बाद डूब गया था.

ZCZC
PRI ESPL INT SRG
.DUBAI FES19
UAE-INDIAN-DROWNING
Indian man drowns during Eid break in UAE
         Dubai, Jun 17 (PTI) A 25-year-old Indian man has drowned off a popular beach in the UAE as he went for a "regular swim" with his friends, a media report said Monday.
          Anandhu Janardanan, who is from Kerala, drowned in Umm Al Quwain city during the Eid-ul-Fitr break in the country.
          Janardanan was swimming "within the safe limits when he encountered rough waves that dragged him down", the Khaleej Times reported.
          His friend George Aloysius said a high wave suddenly swept Janardanan away.
          "We tried hard to find him, but we couldn't and, later, his body was washed ashore," Aloysius said.
          The central operations room of the Umm Al Quwain (UAQ) Police dispatched paramedics and rescue teams to the site.
          "They tried to resuscitate Janardanan and rushed him to the hospital, but he was declared dead on arrival," the report said.
          As an expat who earned a monthly salary of Dirham 2,000 (Rs 38,000), Janardanan supported his elderly father and two siblings, it said.
          His body is expected to be repatriated on Monday.
          On Saturday, a 40-year-old man from Bengaluru drowned after suffering a cardiac arrest at the Jumeirah beach in the UAE during an outing with his family. PTI
MRJ
MRJ
06171238
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.