नई दिल्ली : भारत ने जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन में तीन आम नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान को कड़ा वक्तव्य जारी किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बिना किसी उकसावे के सोमवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिससे एक नाबालिग सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
एक सूत्र ने बताया कि तीन बेगुनाह भारतीय नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान को औपचारिक रूप से कड़ा वक्तव्य जारी किया गया.
यहां पाकिस्तान उच्चायोग में एक शीर्ष राजनयिक को यह वक्तव्य जारी किया गया.
इस्लामाबाद में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय मिशन के प्रभारी गौरव अहलूवालिया को तलब किया और विरोध दर्ज कराते हुए दावा किया कि भारत ने ही रविवार को धुदनियाल, राखचिकरी, चिरिकोट और बरोह सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि धुदनियाल सेक्टर में दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
पढे़ं : पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान पर साधा निशाना, कहा- प्रधानमंत्री कुछ नहीं जानता
रविवार को केरन सेक्टर में घुसपैठिए आतंकियों के एक समूह का सफाया किए जाने के अभियान के दौरान पांच जवान शहीद हो गए.
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ गई हैं.
आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान अक्सर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता है.
पाकिस्तान की कार्रवाई पर भारतीय सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया है.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2019 में पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में 3,200 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पिछले 16 साल में संघर्ष विराम उल्लंघन की यह सबसे अधिक घटनाएं थीं.