ETV Bharat / international

भारत ने की इराक हमले की निंदा, तुर्की राजनयिक की हुई थी इसमें मौत

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:42 PM IST

बुधवार को इराक में हुए हमले की भारत ने निंदा की है. इस हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई थी. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें यहां......

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (सौ. IANS)

नई दिल्ली: भारत ने इराक के शहर इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की. साथ ही विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया.

गौरतलब है कि, बुधवार को हुए हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई थी.

एक बंदूकधारी ने इरबिल में एक रेस्त्रां के भीतर गोलीबारी की थी, जिसमें तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई. वह अंकारा के वाणिज्य दूतावास में तैनात थे.

पढ़ें: जापान में एनीमेशन स्टूडियों में आग, 24 लोगों की मौत

मीडिया द्वारा आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है और विश्व समुदाय से सीमा-पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है.'

नई दिल्ली: भारत ने इराक के शहर इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की बृहस्पतिवार को निंदा की. साथ ही विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान किया.

गौरतलब है कि, बुधवार को हुए हमले में तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई थी.

एक बंदूकधारी ने इरबिल में एक रेस्त्रां के भीतर गोलीबारी की थी, जिसमें तुर्की के राजनयिक की मौत हो गई. वह अंकारा के वाणिज्य दूतावास में तैनात थे.

पढ़ें: जापान में एनीमेशन स्टूडियों में आग, 24 लोगों की मौत

मीडिया द्वारा आतंकी हमले के बारे में सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत इरबिल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है.

उन्होंने कहा, 'भारत हमेशा से आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है और विश्व समुदाय से सीमा-पार आतंकवाद समेत हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई का आह्वान करता है.'

Intro:A day after Turkish diplomat and two Iraqi civilians were killed by armed assailants in Iraq's Erbil region, India has condemned the attack.


Body:Issuing a statement in this regard, the Ministry of External Affairs spokesperson's office expressed grief and offered condolences to the families of deceased.

'India has always opposed and rejected terrorism in all its forms and manifestations and has urged concerted action by the international community against terrorism, including cross border terrorism,' said by MEA spokesperson.


Conclusion:The incident took place at a restaurant on Wednesday afternoon. Turkish Foreign Ministry has confirmed that an official from their Ebril consulate-general office has been killed in the attack.

Turkish President Recep Tayyip Erodgan condemned the attack via his Twitter handle and pledged to give necessary response to those responsible for it.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.