ETV Bharat / international

भारत, सिंगापुर ने महामारी के दौरान सुशासन पर अनुभव साझा किए

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 10:18 PM IST

भारत और सिंगापुर ने दोनों देशों के बीच हुई बैठक में महामारी के दौरान सुशासन, नेतृत्व सुधार एवं नैतिकता, क्षमता निर्माण और नेताओं तथा अधिकारियों के प्रशिक्षण, नागरिकता केंद्रित प्रशासन, ई-प्रशासन जैसे अनुभव साझा किए.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

नई दिल्ली : भारत और सिंगापुर ने दोनों देशों के बीच हुई बैठक में महामारी के दौरान सुशासन, क्षमता निर्माण, नेताओं और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण आदि पर अनुभव साझा किए. यह जानकारी बुधवार को कार्मिक मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को यह बैठक डिजिटल माध्यम से हुई जिसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव संजय सिंह और सिंगापुर पक्ष का नेतृत्व पब्लिक सर्विस डिविजन के स्थायी सचिव लोह खुम युआन ने की.

बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने महामारी के दौरान सुशासन, नेतृत्व सुधार एवं नैतिकता, क्षमता निर्माण और नेताओं तथा अधिकारियों के प्रशिक्षण, नागरिकता केंद्रित प्रशासन, ई-प्रशासन जैसे अनुभव साझा किए.

पढ़ें - वीडियो वायरल होने के बाद पाक में जोड़े को धमकाने वाला उस्मान मिर्जा गिरफ्तार

यह बैठक कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन तथा पब्लिक सर्विस डिविजन और सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच एक जून 2018 को सहमति पत्र (एमओयू) पर हुए हस्ताक्षर के तहत हुई. यह हस्ताक्षर कार्मिक प्रबंधन एवं लोक प्रशासन विषय पर हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : भारत और सिंगापुर ने दोनों देशों के बीच हुई बैठक में महामारी के दौरान सुशासन, क्षमता निर्माण, नेताओं और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण आदि पर अनुभव साझा किए. यह जानकारी बुधवार को कार्मिक मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि मंगलवार की शाम को यह बैठक डिजिटल माध्यम से हुई जिसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव संजय सिंह और सिंगापुर पक्ष का नेतृत्व पब्लिक सर्विस डिविजन के स्थायी सचिव लोह खुम युआन ने की.

बयान में बताया गया कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने महामारी के दौरान सुशासन, नेतृत्व सुधार एवं नैतिकता, क्षमता निर्माण और नेताओं तथा अधिकारियों के प्रशिक्षण, नागरिकता केंद्रित प्रशासन, ई-प्रशासन जैसे अनुभव साझा किए.

पढ़ें - वीडियो वायरल होने के बाद पाक में जोड़े को धमकाने वाला उस्मान मिर्जा गिरफ्तार

यह बैठक कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन तथा पब्लिक सर्विस डिविजन और सिंगापुर के प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच एक जून 2018 को सहमति पत्र (एमओयू) पर हुए हस्ताक्षर के तहत हुई. यह हस्ताक्षर कार्मिक प्रबंधन एवं लोक प्रशासन विषय पर हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.