ETV Bharat / international

PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय

इमरान खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीय बना दिया है. उन्होंने इसे पीएम मोदी की रणनीतिक गलती करार दिया. इमरान ने कहा है कि वे खुद कश्मीर की आवाज बनेंगे. जानें पूरा मामला...

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:38 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:19 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर टिप्पणी की है. उन्होंने विश्व समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाया है. बुधवार को इमरान खान ने कहा कि वह कश्मीर की आवाज बनेंगे, और मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे.

इमरान खान मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई युद्ध होता है तो विश्व समुदाय इसका जिम्मेदार होगा.

imran khan to raise kashmir issue at global forum etv bharat
संबंधित ट्वीट

बकौल इमरान खान, 'कश्मीर और पाकिस्तान पर विश्व की नजर है...मैं कश्मीर की आवाज को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने वाला दूत बनूंगा.' खान ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के भारत सरकार के कदम को 'रणनीतिक गलती' करार दिया.

मोदी की रणनीतिक गलती !
इमरान खान ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यह अंतिम कार्ड खेलकर एक रणनीतिक गलती की है. मोदी और भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी क्योंकि उन्होंने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है.'

हर मंच पर कश्मीर मुद्दा
खान ने कहा, 'भारत ने कर्फ्यू के दौरान जो कुछ किया, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहेंगे कि उसके लिए आप जिम्मेदार हो. जो भी मंच होगा, वहां मैं दूत बनूंगा, और कश्मीर मुद्दे को हर मंच पर उठाऊंगा.' उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान के खिलाफ भारत कोई आक्रामकता दिखाता है तो उनका देश पूरी ताकत से जवाब देगा.

पढ़ें: बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया

भारत कार्रवाई की योजना बना रहा
खान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास ठोस जानकारी है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत कार्रवाई की योजना बना रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सेना किसी भी आक्रामकता का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है.

PAK माकूल जवाब देगा !
उन्होंने कहा, 'हमारी सूचना यह है कि भारत ने कश्मीर की स्थिति से ध्यान हटाने के लिए पुलवामा बाद की कार्रवाई से भी खतरनाक एक योजना बनाई है. मोदी को मेरा संदेश है कि आप कार्रवाई कीजिए, हम माकूल जवाब देंगे.'

सबक सिखाने की सोच
खान ने कहा, 'हर ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. आप जो भी करेंगे, हम उसका जवाब देंगे, हम अंत तक जाएंगे...यदि आप हमें सबक सिखाने की सोच रहे हैं तो ध्यान से सुनो कि अब समय आ गया है जब हम आपको सबक सिखाएं.'

UN की ओर है नजरें
खान ने कहा, 'युद्ध रोकने के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय संगठनों को हमारा संदेश है, कि यदि युद्ध होता है तो आप जिम्मेदार होंगे.' उन्होंने दावा किया कि विश्व में समूची मुस्लिम आबादी सहित पूरा विश्व संयुक्त राष्ट्र की ओर देख रहा है.

बड़ी संख्या में निकलेंगे लोग
खान ने संयुक्त राष्ट्र के आगामी वार्षिक सत्र का संदर्भ देते हुए कहा, 'आप देखेंगे कि सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कितनी बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलकर आएंगे.'

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के मुद्दे पर टिप्पणी की है. उन्होंने विश्व समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाया है. बुधवार को इमरान खान ने कहा कि वह कश्मीर की आवाज बनेंगे, और मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे.

इमरान खान मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान और भारत के बीच कोई युद्ध होता है तो विश्व समुदाय इसका जिम्मेदार होगा.

imran khan to raise kashmir issue at global forum etv bharat
संबंधित ट्वीट

बकौल इमरान खान, 'कश्मीर और पाकिस्तान पर विश्व की नजर है...मैं कश्मीर की आवाज को हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने वाला दूत बनूंगा.' खान ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के भारत सरकार के कदम को 'रणनीतिक गलती' करार दिया.

मोदी की रणनीतिक गलती !
इमरान खान ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यह अंतिम कार्ड खेलकर एक रणनीतिक गलती की है. मोदी और भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी क्योंकि उन्होंने कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण कर दिया है.'

हर मंच पर कश्मीर मुद्दा
खान ने कहा, 'भारत ने कर्फ्यू के दौरान जो कुछ किया, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहेंगे कि उसके लिए आप जिम्मेदार हो. जो भी मंच होगा, वहां मैं दूत बनूंगा, और कश्मीर मुद्दे को हर मंच पर उठाऊंगा.' उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान के खिलाफ भारत कोई आक्रामकता दिखाता है तो उनका देश पूरी ताकत से जवाब देगा.

पढ़ें: बौखलाया पाकिस्तान, लद्दाख की सीमा पर युद्ध सामग्री जमा किया

भारत कार्रवाई की योजना बना रहा
खान ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के पास ठोस जानकारी है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत कार्रवाई की योजना बना रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सेना किसी भी आक्रामकता का माकूल जवाब देने के लिए तैयार है.

PAK माकूल जवाब देगा !
उन्होंने कहा, 'हमारी सूचना यह है कि भारत ने कश्मीर की स्थिति से ध्यान हटाने के लिए पुलवामा बाद की कार्रवाई से भी खतरनाक एक योजना बनाई है. मोदी को मेरा संदेश है कि आप कार्रवाई कीजिए, हम माकूल जवाब देंगे.'

सबक सिखाने की सोच
खान ने कहा, 'हर ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. आप जो भी करेंगे, हम उसका जवाब देंगे, हम अंत तक जाएंगे...यदि आप हमें सबक सिखाने की सोच रहे हैं तो ध्यान से सुनो कि अब समय आ गया है जब हम आपको सबक सिखाएं.'

UN की ओर है नजरें
खान ने कहा, 'युद्ध रोकने के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय संगठनों को हमारा संदेश है, कि यदि युद्ध होता है तो आप जिम्मेदार होंगे.' उन्होंने दावा किया कि विश्व में समूची मुस्लिम आबादी सहित पूरा विश्व संयुक्त राष्ट्र की ओर देख रहा है.

बड़ी संख्या में निकलेंगे लोग
खान ने संयुक्त राष्ट्र के आगामी वार्षिक सत्र का संदर्भ देते हुए कहा, 'आप देखेंगे कि सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान कितनी बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलकर आएंगे.'

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN21
PAK-KHAN-LD KASHMIR
Imran Khan vows to raise Kashmir issue at every forum; questions world community's silence
By Sajjad Hussain
(Eds: Updating with more quotes)
         Islamabad, Aug 14 (PTI) Pakistan Prime Minister Imran Khan on Wednesday vowed to become the voice of Kashmir and raise the issue at every global forum, including the United Nations, as he questioned the silence of the international community on the tense situation in the region.
         Addressing a special session of Pakistan-occupied Kashmir's (PoK) Legislative Assembly in Muzaffarabad, Khan said that if a war breaks out between Pakistan and India, the world community will be responsible.
         Khan, who was in Muzaffarabad to observe Pakistan's Independence Day in solidarity with the Kashmiris after India revoked the special status of Jammu and Kashmir, termed the Indian move as a "strategic blunder."
         Prime Minister Narendra Modi has "committed a strategic blunder, he has played his last card. It will cost a lot to Modi and the BJP. Because they have internationalised the issue of Kashmir," Khan said.
         "The world's eye is on Kashmir and on Pakistan...I will be the ambassador who raises Kashmir's voice at every international forum," he said.
         Prime Minister Modi has defended the scrapping of Jammu and Kashmir's special status as a historic step to usher in a "new era". He said Article 370 has yielded nothing but separatism, corruption, family rule and was used by Pakistan as a tool to spread terror in the border state.
         Modi promised all round development, early and transparent elections and an end to terrorism in Jammu and Kashmir.
         "Whatever was done during the curfew by India, we will tell the international community that you are responsible. Whichever forum we get, I will be the ambassador and bring up Kashmir at every forum," Khan said.
         Prime Minister Khan said Pakistan had solid information that India was planning some actions in Kashmir and warned that his battle-hardened army was ready to give a befitting response to any aggression.
         "Our information is that a plan more dangerous than post-Pulwama...has been prepared by India to take focus (away) from Kashmir situation. My message to Modi is that you take action and we will give a matching response," he said.
         "Every brick will be countered with a stone," Khan said. "We will respond to whatever you do, we will go till the end...If you are thinking to teach us lesson, then listen carefully time has come that we will teach you a lesson," he added.
         "Our message to international organisations that were formed to prevent wars is that if this war takes place, you will be responsible," Khan said.
         It is not the first time that Khan has spoken about the possibility of war with India.
         Last week, addressing a joint session of Pakistan's parliament, Khan expressed apprehension that Pulwama-like attacks can follow the revocation of the special status for Jammu and Kashmir, which could trigger a conventional war between Pakistan and India.
         On Khan's comments that India was trying to create a war-like situation with his country, the MEA spokesman in New Delhi last week said Islamabad was trying to project a panic situation to the international community.
         "However, the international community does not think there is a war like situation. It is a ploy to deflect attention...It is time for Pakistan to see the new reality and stop interfering in internal matters of India," he said.
         The spokesman said time has come for Pakistan to accept the new reality and stop interfering in India's internal affairs.
         Khan claimed that the whole world, including the entire Muslim population in the world, was looking towards the United Nations.
         "You will see the numbers in which the public will come out during the United Nations General Assembly in September," he said, referring to the upcoming annual session of the the world body. PTI SH ZH AKJ
ZH
ZH
08141750
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.