इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को बहरीन की राजधानी मनामा पहुंचे. वह बहरीन के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.
पिछले साल अगस्त में पदभार संभालने के बाद से इमरान खान की यह पहली बहरीन यात्रा है. यात्रा के दौरान इमरान खान के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है.
बहरीन राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर इमरान खान को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित करेगा.
इस यात्रा के दौरान इमरान की बहरीन के किंग हमाद बिन ईसा अल-खलीफा के साथ एक बैठक होगी जबकि क्राउन प्रिंस सलमान बिन हमद अल-खलीफा के साथ उनकी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.
पढ़ें - बांग्लादेश सामाजिक और मानवीय सूचकांकों में अपने सभी पड़ोसियों से आगे : मंत्री
इस बैठक में दोनों देशो के बीच विचारों का आदान-प्रदान, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से संबंधित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जाएगी.