ETV Bharat / international

नवाज की सेहत पर बोले इमरान - कैसे ले लें किसी के जीवन की जिम्मेदारी

पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा नवाज शरीफ के जीवन के लिए आश्वस्त करने की बात पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, 'हम जो कर सकते हैं कर रहे हैं. लेकिन हम किसी के जीवन का आश्वासन कैसे दे सकते हैं, जब हमरी खुद की जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं.'

इमरान खान, प्रधानमंत्री पाकिस्तान
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 12:08 AM IST

लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि कोई भी शख्स जब अपने जीवन पर कोई आश्वासन नहीं दे सकता तो दूसरे के जीवन की जिम्मेदारी कैसे ले सकता है. इमरान खान का यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बिगड़ती सेहत को लेकर आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने कहा कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इलाज के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रही है.

अपके बता दें, 69 वर्षीय शरीफ की, जो 21 अक्टूबर से अस्पताल में हैं, स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. उनका प्लेटलेट काउंट 45,000 से घटकर 20,000 तक गिर गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.

पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में एक समारोह में पीएम ने कहा कि जहां शरीफ भर्ती हैं, वहां शौकत खानम अस्पताल के सीईओ सहित देश के शीर्ष डॉक्टरों को उनके इलाज के लिए भेजा गया है.

पाकिस्तान की एक अदालत ने नवाज शरीफ के जीवन के लिए आश्वस्त करने के लिए कहा, जिसपर खान ने कहा, 'सभी मनुष्य जो कर सकते हैं, वह करने की कोशिश है, और यह हमारी क्षमताओं से परे है कि जब हम अपने स्वयं के जीवन का आश्वासन नहीं दे सकते तो हम किसी और के जीवन की जिम्मेदारी कैसे ले सकते हैं.

पढ़ें - नवाज शरीफ की हालत थोड़ी बेहतर : चिकित्सक

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शनिवार को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में सात साल की कैद की सजा काट रहे शरीफ को मंगलवार तक के लिए जमानत दे दी थी.

एक दिन पहले, उन्होंने लाहौर उच्च न्यायालय से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी जमानत हासिल की थी.

दोनों मामलों में शरीफ को चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई है. अस्पताल में शरीफ ने अपनी मां और बेटी मरयम नवाज से मुलाकात की.

भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद मरियम को पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देश पर अपने पिता के साथ रहने की विशेष अनुमति दे दी है.

लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि कोई भी शख्स जब अपने जीवन पर कोई आश्वासन नहीं दे सकता तो दूसरे के जीवन की जिम्मेदारी कैसे ले सकता है. इमरान खान का यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बिगड़ती सेहत को लेकर आया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान ने कहा कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इलाज के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रही है.

अपके बता दें, 69 वर्षीय शरीफ की, जो 21 अक्टूबर से अस्पताल में हैं, स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. उनका प्लेटलेट काउंट 45,000 से घटकर 20,000 तक गिर गया. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है.

पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में एक समारोह में पीएम ने कहा कि जहां शरीफ भर्ती हैं, वहां शौकत खानम अस्पताल के सीईओ सहित देश के शीर्ष डॉक्टरों को उनके इलाज के लिए भेजा गया है.

पाकिस्तान की एक अदालत ने नवाज शरीफ के जीवन के लिए आश्वस्त करने के लिए कहा, जिसपर खान ने कहा, 'सभी मनुष्य जो कर सकते हैं, वह करने की कोशिश है, और यह हमारी क्षमताओं से परे है कि जब हम अपने स्वयं के जीवन का आश्वासन नहीं दे सकते तो हम किसी और के जीवन की जिम्मेदारी कैसे ले सकते हैं.

पढ़ें - नवाज शरीफ की हालत थोड़ी बेहतर : चिकित्सक

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने शनिवार को अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में सात साल की कैद की सजा काट रहे शरीफ को मंगलवार तक के लिए जमानत दे दी थी.

एक दिन पहले, उन्होंने लाहौर उच्च न्यायालय से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी जमानत हासिल की थी.

दोनों मामलों में शरीफ को चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई है. अस्पताल में शरीफ ने अपनी मां और बेटी मरयम नवाज से मुलाकात की.

भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद मरियम को पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री के निर्देश पर अपने पिता के साथ रहने की विशेष अनुमति दे दी है.

ZCZC
PRI GEN INT
.LAHORE FGN30
PAK-IMRAN-SHARIF
No one can give assurance for his own life, let alone someone else's, Pak PM Khan on Sharif's health
          Lahore, Oct 28 (PTI) Pakistan Prime Minister Imran Khan on Monday said no one can give an assurance on their own life, let alone on someone else's, as he asserted that his government was providing the best possible medical facilities to ailing former premier Nawaz Sharif, according to a media report.
          Sharif, 69, who has been in hospital since October 21, had a relapse on Sunday, with his platelet count falling from 45,000 to 20,000. The three-time former Pakistan prime minister also had difficulty in breathing.
          Speaking at a function in Nankana Sahib in Punjab province, Prime Minister Khan said the CEO of Shaukat Khanum Hospital, where Sharif is admitted, along with top doctors of the country, have been sent for the treatment of the PML-N leader, the Express Tribune reported.
          On a Pakistani court asking for reassurance for Nawaz's life, Khan said, "All human beings can do is try, and it is beyond our capabilities to give assurances of our own lives, let alone someone else's."
          On Saturday, the Islamabad High Court had granted bail to Sharif in the Al- Azizia corruption case till Tuesday in which he is serving a seven-year imprisonment.
         A day earlier, he had also secured bail in the money laundering case from the Lahore High Court. Bail has been granted in both cases on medical grounds.
          At the hospital, Sharif has met his mother and daughter Maryam Nawaz.
          Maryam, also in jail in a corruption case, has been given special permission by the Punjab government to stay with her father on the directions of Prime Minister Khan. PTI AKJ
IND
10281942
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.