ETV Bharat / international

हांगकांग में क्रिसमस पर विरोध प्रदर्शन, 336 लोग गिरफ्तार - हांगकांग में विरोध प्रदर्शन

हांगकांग में क्रिसमस के दिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने सैंटा क्लॉज की टोपी पहनकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने 336 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
हांगकांग में प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:06 PM IST

हांगकांग : क्रिसमस अवकाश के दौरान भी हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान पुलिस ने 336 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता वोक काचुएन ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच गिरफ्तार किए गए लोगों में 92 महिलाएं और 12 नाबालिग शामिल हैं. देश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है. इसमें बड़ी संख्या में छात्र हैं.

कुछ प्रदर्शनकारी सैंटा क्लॉज की टोपी पहने हुए थे और उनकी पुलिस के साथ भिड़ंत हुई.

वोक ने शॉपिंग सेंटर्स और रेस्त्रां में आम नागरिकों पर हमले और सबसे स्टेशनों,बैंकों और इलेक्ट्रिकल ग्रिड जैसी सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़ की निंदा की.

etv bharat
हांगकांग में प्रदर्शनकारी को पकड़ती पुलिस.

पढ़ें : हांगकांग में क्रिसमस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

उन्होंने संवाददातों से कहा कि उनकी (प्रदर्शनकारियों की) योजना भिन्न मत रखने वालों की आवाज बंद करना और जनता को भयभीत करना है. जो भी उनकी हिंसा से सहमत नहीं हैं उनके साथ हिंसा होती है.

हांगकांग : क्रिसमस अवकाश के दौरान भी हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान पुलिस ने 336 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता वोक काचुएन ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच गिरफ्तार किए गए लोगों में 92 महिलाएं और 12 नाबालिग शामिल हैं. देश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है. इसमें बड़ी संख्या में छात्र हैं.

कुछ प्रदर्शनकारी सैंटा क्लॉज की टोपी पहने हुए थे और उनकी पुलिस के साथ भिड़ंत हुई.

वोक ने शॉपिंग सेंटर्स और रेस्त्रां में आम नागरिकों पर हमले और सबसे स्टेशनों,बैंकों और इलेक्ट्रिकल ग्रिड जैसी सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़ की निंदा की.

etv bharat
हांगकांग में प्रदर्शनकारी को पकड़ती पुलिस.

पढ़ें : हांगकांग में क्रिसमस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

उन्होंने संवाददातों से कहा कि उनकी (प्रदर्शनकारियों की) योजना भिन्न मत रखने वालों की आवाज बंद करना और जनता को भयभीत करना है. जो भी उनकी हिंसा से सहमत नहीं हैं उनके साथ हिंसा होती है.

ZCZC
PRI GEN INT
.HONGKONG FGN17
HK-PROTEST-ARREST
Hong Kong announces 336 arrests during Christmas protests
         Hong Kong, Dec 27 (AP) Hong Kong police arrested 336 people during the Christmas holiday as the city's protest movement continues to simmer, an official said Friday.
         Chief police spokesman Kwok Ka-chuen told reporters that those detained between Monday and Thursday included 92 women and minors as young as 12.
         The arrests bring the number of people detained over the course of the protests to nearly 7,000, with a large proportion of student age.
         Protesters, some donning Santa Claus hats, battled police over the holiday as the more than 6-month-long demonstrations look set to continue into the new year.
         Kwok condemned what he called attacks on ordinary citizens at shopping centers and restaurants and vandalism of public infrastructure including subway stations, banks and the electrical grid.
         "Their scheme is to silence those who hold dissenting views and to terrorize the public. Whoever disagrees with their violence will be met with violence," Kwok told reporters.
         Black-clad protesters smashed shop windows in shopping areas, while police responded with tear gas and arrests.
         The protests demanding greater democratic rights show no sign of dissipating following an overwhelming victory by anti-establishment candidates in elections for district representatives earlier this month.
         The Christmas disruptions also raise concerns for the New Year holidays to follow and the longer Lunar New Year vacation in late January, a time that has led to violence and unrest in Hong Kong in the past. (AP)
MRJ
12271513
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.