हांगकांग : क्रिसमस अवकाश के दौरान भी हांगकांग में लोकतंत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रहा, इस दौरान पुलिस ने 336 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता वोक काचुएन ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच गिरफ्तार किए गए लोगों में 92 महिलाएं और 12 नाबालिग शामिल हैं. देश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है. इसमें बड़ी संख्या में छात्र हैं.
कुछ प्रदर्शनकारी सैंटा क्लॉज की टोपी पहने हुए थे और उनकी पुलिस के साथ भिड़ंत हुई.
वोक ने शॉपिंग सेंटर्स और रेस्त्रां में आम नागरिकों पर हमले और सबसे स्टेशनों,बैंकों और इलेक्ट्रिकल ग्रिड जैसी सार्वजनिक संपत्ति की तोड़फोड़ की निंदा की.
पढ़ें : हांगकांग में क्रिसमस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
उन्होंने संवाददातों से कहा कि उनकी (प्रदर्शनकारियों की) योजना भिन्न मत रखने वालों की आवाज बंद करना और जनता को भयभीत करना है. जो भी उनकी हिंसा से सहमत नहीं हैं उनके साथ हिंसा होती है.