ETV Bharat / international

पाकिस्तान में हिंदू महिला ने की प्रतिष्ठित केंद्रीय सर्वोच्च सेवा परीक्षा पास - सना रामचंद एमबीबीएस डॉक्टर हैं

पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू महिला ने प्रतिष्ठित सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) की परीक्षा पास की है. सीएसएस की परीक्षा पास करने वाली सना रामचंद का चयन पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के लिए हुआ है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:40 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू महिला ने देश की प्रतिष्ठित केंद्रीय सर्वोच्च सेवा (सीएसएस) परीक्षा पास की है और उसका पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में चयन हो गया है.

पढ़ें- डब्ल्यूएचओ ने चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर निर्णय को लेकर समिति गठित की

बता दें कि पाकिस्तान के सबसे अधिक हिंदू आबादी वाले सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले के ग्रामीण इलाके की रहने वालीं सना रामचंद एमबीबीएस डॉक्टर हैं. वह सीएसएस की परीक्षा पास करने वाले 221 अभ्यर्थियों में शामिल हैं. 18,553 परीक्षार्थियों ने यह लिखित परीक्षा दी थी. विस्तृत चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और मौखिक परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी किए गए हैं.

परिणाम घोषित होने के बाद सना रामचंद ने ट्वीट किया, वाहे गुरू जी का खालसा वाहे गुरू जी की फतेह. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है अल्लाह के फजल से मैंने सीएसएस 2020 की परीक्षा पास कर ली है और पीएएस के लिए मेरा चयन हो गया है. इसका पूरा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है.

पढ़ें- ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का विकल्प

बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार, रामचंद पहली हिंदू महिला हैं, जिनका सीएसएस परीक्षा के बाद पीएएस के लिए चयन हुआ है.

रामचंद ने सिंध प्रांत के चंदका मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और सिविल अस्पताल कराची में हाउस जॉब पूरी की. फिलहाल वह सिंध इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसपेरेंट से एफसीपीएस की पढ़ाई कर रही हैं और जल्द ही एक योग्य सर्जन बन जाएंगी.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू महिला ने देश की प्रतिष्ठित केंद्रीय सर्वोच्च सेवा (सीएसएस) परीक्षा पास की है और उसका पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) में चयन हो गया है.

पढ़ें- डब्ल्यूएचओ ने चीन के टीके के आपात इस्तेमाल पर निर्णय को लेकर समिति गठित की

बता दें कि पाकिस्तान के सबसे अधिक हिंदू आबादी वाले सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले के ग्रामीण इलाके की रहने वालीं सना रामचंद एमबीबीएस डॉक्टर हैं. वह सीएसएस की परीक्षा पास करने वाले 221 अभ्यर्थियों में शामिल हैं. 18,553 परीक्षार्थियों ने यह लिखित परीक्षा दी थी. विस्तृत चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और मौखिक परीक्षा के बाद अंतिम परिणाम जारी किए गए हैं.

परिणाम घोषित होने के बाद सना रामचंद ने ट्वीट किया, वाहे गुरू जी का खालसा वाहे गुरू जी की फतेह. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है अल्लाह के फजल से मैंने सीएसएस 2020 की परीक्षा पास कर ली है और पीएएस के लिए मेरा चयन हो गया है. इसका पूरा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है.

पढ़ें- ब्रिटेन में 40 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगा ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका टीके का विकल्प

बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार, रामचंद पहली हिंदू महिला हैं, जिनका सीएसएस परीक्षा के बाद पीएएस के लिए चयन हुआ है.

रामचंद ने सिंध प्रांत के चंदका मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया और सिविल अस्पताल कराची में हाउस जॉब पूरी की. फिलहाल वह सिंध इंस्टिट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसपेरेंट से एफसीपीएस की पढ़ाई कर रही हैं और जल्द ही एक योग्य सर्जन बन जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.