इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक हिंदू नाबालिग लड़की का अपहरण कर जबरन उससे इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराया गया और अपहरणकर्ता से ही उसकी शादी भी करा दी गई.
आपको बता दें कि सिंध के जैकोबाबाद की रहने वाली रेशमा नाम की नाबालिग लड़की का अपहरण कर, उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. इसके बाद 18 जून को अपहरणकर्ता वजीर हुसैन से उसकी शादी कर दी गई.
हालांकि, लड़की ने एक हलफनामा दायर किया है, जिसमें 19 साल की उम्र होने और अपनी मर्जी से इस्लाम में परिवर्तित होने का दावा किया गया है.
गौर हो कि हिंदू नाबालिग लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्मांतरण की घटना पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर जारी है. हलफनामे के मुताबिक, रेशमा का नया नाम बशीरन है.
पूरे पाकिस्तान में ईसाई और हिंदू नाबालिक लड़कियों से जबरन धर्मांतरण कराने के कई मामले सामने आए हैं और फिर पाकिस्तान में मुस्लिम पुरुषों से उनकी शादी करा दी जाती है.
पढे़ं : पाकिस्तान से पलायन कर भारत आए यह हिंदू बदहाली में गुजार रहे जीवन
यहां तक कि पुलिस और राजनेताओं ने भी उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया और अल्पसंख्यकों को दयनीय जीवन जीने के लिए विवश कर दिया है.
पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) की रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम एक हजार गैर-मुस्लिम लड़कियों को देश में जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया है. इनमें से कई लड़कियां सिंध में हिंदू समुदाय से हैं, जहां लगभग आठ मिलियन हिंदू रहते हैं.