नई दिल्ली/हांगकांग : अमेरिकी एयर स्ट्राइक के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल आ गया है. इसका असर एशियाई बाजारों में होने के कारण भारत भी इससे अछूता नहीं रह सकता है. इस कारण देश में पेट्रोल, डीजल के दामों में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी और इराक के हशेड अल-शाबी सैन्य बल के उप प्रमुख शुक्रवार तड़के बगदाद के हवाई अड्डे पर एक हमले में मारे गए. इधर जनरल कासिम सोलेमानी के मारे जाने की खबर के बाद एशियाई बाजारों में तेल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है.
बता दें कि भारत अरब देशों के साथ ही ईरान से भी क्रूड ऑइल का आयात करता था. हालांकि कुछ समय पूर्व ही अमेरिकी प्रतिबंध के बाद भारत ने ईरान से तेल लेना बंद कर दिया था.
तेल की कीमतों में उछाल
स्पुतनिक के अनुसार, ब्रेंट क्रूड ऑइल 1.31 प्रतिशत चढ़कर 67.12 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया, वहीं में अमेरिकी क्रूड 1.24 प्रतिशत उछलकर 61.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया.
व्हाइट हाउस ने की पुष्टि ने पुष्टि की है कि विदेश में अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 'निर्देश' पर की गई 'रक्षात्मक कार्रवाई' में सोलेमानी की मौत हो गई थी.
पढ़ें- अमेरिकी सैनिकों ने ईरान के टॉप कमांडर को मार गिराया, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
इराकी अधिकारियों और राज्य टेलीविजन ने बताया कि इस हमले में सोलेमानी के अलावा, इराक मिलिट्री के कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस और पांच अन्य लोग भी मारे गए थे.
यह हमला ईरान समर्थित मिलिशिया और अन्य प्रदर्शनकारियों द्वारा बगदाद में संयुक्त राज्य दूतावास पर हमला करने के बाद अमेरिका के द्वारा किया गया.
अमेरिका द्वारा किये गए हमले में मोबिलाईजेशन फोर्स के 25 सैनिकों की मौत हो गई है.