ETV Bharat / international

#MeToo : बीजिंग में दो साल बाद शुरू होगी यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई

पड़ोसी देशों के साथ-साथ चीन अपने नागरिकों के खिलाफ भी दमनकारी ताकतों का इस्तेमाल करता है. इसी के चलते चीन में मी टू से जुड़े एक मामले में दो साल के बाद सुनवाई होगी. पीड़िता ने बताया कि कई बार सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने उनसे यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने को कहा पर उन्होंने हार नहीं मानी और डटी रहीं.

me too case
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 7:54 PM IST

ताइपे : चीन के सरकारी टेलीविजन में इंटर्नशिप का अनुभव झोउ जियाओजुआन के लिए काफी कड़वा रहा. टीवी में काम करने के दौरान एक होस्ट ने उनका उत्पीड़न किया और आवाज उठाने पर उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया गया.

झोउ ने 2018 में एक मामला दर्ज कराया और यौन उत्पीड़न के खिलाफ वैश्विक 'मी टू' मुहिम में शामिल हो गईं. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने शिकायत वापस लेने के लिए कई बार उन पर दबाव बनाया. झोउ सुनवाई के लिए दो साल तक इंतजार करती रहीं जबकि कार्यक्रम के होस्ट ने भी मानहानि का एक मामला दर्ज करवा दिया.

अब झोउ के मामले पर बुधवार को बीजिंग की एक अदालत में सुनवाई होगी. यह घटना दिखाती है कि चीनी महिलाएं तमाम दबाव के बावजूद यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर आवाज उठा रही हैं.

झोउ ने कहा, 'यौन उत्पीड़न के कम ही मामले अदालतों तक पहुंच पाते हैं. हमें उम्मीद है कि हर मामला हमें आगे बढ़ाने वाला होगा.'

वैश्विक स्तर पर 'मी टू' मुहिम के जोर पकड़ने के बाद चीन में भी महिलाओं को उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का साहस मिला. हालांकि, यह मुहिम ऐसे वक्त शुरू हुई थी जब राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सरकार असहमति के स्वर को दबाने के लिए अपना अभियान तेज कर रही थी.

पढ़ें-डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर की मिली लाश.....#MeToo में सामने आया था नाम

झोउ ने आरोप लगाया था कि सरकारी चैनल सीसीटीवी के होस्ट झू जून ने 2014 में जबरन उन्हें पकड़ लिया और चुंबन लिया . झोउ ने झू से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और 50,000 युआन का मुआवजा देने को कहा है. झोउ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा था कि यह घटना उस वक्त हुई थी जब वह ड्रेसिंग रूम में थी.

ताइपे : चीन के सरकारी टेलीविजन में इंटर्नशिप का अनुभव झोउ जियाओजुआन के लिए काफी कड़वा रहा. टीवी में काम करने के दौरान एक होस्ट ने उनका उत्पीड़न किया और आवाज उठाने पर उन्हें अपनी शिकायत वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया गया.

झोउ ने 2018 में एक मामला दर्ज कराया और यौन उत्पीड़न के खिलाफ वैश्विक 'मी टू' मुहिम में शामिल हो गईं. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने शिकायत वापस लेने के लिए कई बार उन पर दबाव बनाया. झोउ सुनवाई के लिए दो साल तक इंतजार करती रहीं जबकि कार्यक्रम के होस्ट ने भी मानहानि का एक मामला दर्ज करवा दिया.

अब झोउ के मामले पर बुधवार को बीजिंग की एक अदालत में सुनवाई होगी. यह घटना दिखाती है कि चीनी महिलाएं तमाम दबाव के बावजूद यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर आवाज उठा रही हैं.

झोउ ने कहा, 'यौन उत्पीड़न के कम ही मामले अदालतों तक पहुंच पाते हैं. हमें उम्मीद है कि हर मामला हमें आगे बढ़ाने वाला होगा.'

वैश्विक स्तर पर 'मी टू' मुहिम के जोर पकड़ने के बाद चीन में भी महिलाओं को उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का साहस मिला. हालांकि, यह मुहिम ऐसे वक्त शुरू हुई थी जब राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सरकार असहमति के स्वर को दबाने के लिए अपना अभियान तेज कर रही थी.

पढ़ें-डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर की मिली लाश.....#MeToo में सामने आया था नाम

झोउ ने आरोप लगाया था कि सरकारी चैनल सीसीटीवी के होस्ट झू जून ने 2014 में जबरन उन्हें पकड़ लिया और चुंबन लिया . झोउ ने झू से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और 50,000 युआन का मुआवजा देने को कहा है. झोउ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा था कि यह घटना उस वक्त हुई थी जब वह ड्रेसिंग रूम में थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.