इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली का बुधवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. जमाली 76 वर्ष के थे. जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक प्रधानमंत्री के रूप में काम किया था.
कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद जमाली को आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट डिजीज में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था.
उनकी रिश्तेदार और नेता सना जमाली ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का बुधवार शाम को निधन हो गया.
जफरुल्लाह खान जमाली पाकिस्तान के 15वें प्रधानमंत्री थे. वह बलूचिस्तान प्रांत के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे.