ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया के जंगल में भीषण लगी आग, हजारों लोगों ने छोड़ा अपना घर - दक्षिण कोरिया में जंगल में लगी आग

हाल ही में दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में जंगल में आग लगने से हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर जाना पड़ा. वहीं आग से कम से कम 22 मकान और नौ अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए.

fire in South Korea
दक्षिण कोरिया में जंगल में लगी आग
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:32 PM IST

सियोल: दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में फैले जंगल में आग लगने से शुक्रवार को हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए. इससे एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया. शुक्रवार शाम तक करीब 1 हजार दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच आग को बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे. इस दौरान, उनका ध्यान आग को सैमचियोक शहर के पास तरलीकृत प्राकृतिक गैस केंद्र तक पहुंचने से रोकने पर केंद्रित रहा.

राष्ट्रीय दमकल एजेंसी और कोरिया वन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, आग नजदीकी उल्जिन काउंटी में एक पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगी. आग से कम से कम 22 मकान और नौ अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए. राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के एक अधिकारी ली जेइ-हून ने बताया कि, आग फैलने पर करीब 4,000 लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए लेकिन शुक्रवार शाम तक उनमें से 161 लोग वापस लौट आए.

यह भी पढ़ें-wildfire in colorado : करीब एक हजार मकान खाक

एक अन्य एजेंसी के अधिकारी कांग देइ-हून ने बताया कि आग समुद्र किनारे स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की क्षेत्र तक भी पहुंच गयी, जिससे ऑपरेटर को 50 प्रतिशत तक कामकाज कम करना पड़ा. बाद में, संयंत्र पर सैकड़ों दमकलकर्मियों को तैनात कर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

सियोल: दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में फैले जंगल में आग लगने से शुक्रवार को हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए. इससे एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया. शुक्रवार शाम तक करीब 1 हजार दमकलकर्मी तेज हवाओं के बीच आग को बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे. इस दौरान, उनका ध्यान आग को सैमचियोक शहर के पास तरलीकृत प्राकृतिक गैस केंद्र तक पहुंचने से रोकने पर केंद्रित रहा.

राष्ट्रीय दमकल एजेंसी और कोरिया वन सेवा के अधिकारियों के अनुसार, आग नजदीकी उल्जिन काउंटी में एक पर्वतीय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह लगी. आग से कम से कम 22 मकान और नौ अन्य ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए. राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के एक अधिकारी ली जेइ-हून ने बताया कि, आग फैलने पर करीब 4,000 लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए लेकिन शुक्रवार शाम तक उनमें से 161 लोग वापस लौट आए.

यह भी पढ़ें-wildfire in colorado : करीब एक हजार मकान खाक

एक अन्य एजेंसी के अधिकारी कांग देइ-हून ने बताया कि आग समुद्र किनारे स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र की क्षेत्र तक भी पहुंच गयी, जिससे ऑपरेटर को 50 प्रतिशत तक कामकाज कम करना पड़ा. बाद में, संयंत्र पर सैकड़ों दमकलकर्मियों को तैनात कर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.