जकार्ता : इंडोनेशिया के दक्षिण सुलावेसी प्रांत में बाढ़ और भूस्खलन के कारण करीब 21 लोग मारे गए हैं, जबकि 31 अन्य लापता हैं. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लुवु उतारा के बाढ़ग्रस्त जिले में तलाशी और बचाव के प्रयास बुधवार को तेज कर दिए गए, इस कार्य में 539 बचावकर्मी शामिल थे.
उन्होंने बुधवार को कहा, 'आज बचाव दल द्वारा पांच शवों को निकाला गया, जिसके बाद हताहतों की संख्या 21 हो गई.'
वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में 10 लोगों का उपचार हो रहा है.
अधिकांश शव क्षेत्र में जलमग्न कीचड़ से बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि कीचड़ की परत 50 सेंटीमीटर से 1 मीटर मोटी थी.
अधिकारी ने कहा, 'तलाशी और बचाव अभियान गुरुवार की सुबह फिर से शुरू होगी, ताकि सबसे प्रभावित शहर मसाबा और रद्दा गांव पर ध्यान केंद्रित किया जा सके.'
उन्होंने कहा, 'कल (गुरुवार) के लिए, बचाव दल की संख्या को छह टीमों में विभाजित किया गया है. वे मसाबा और रद्दा में खोज और बचाव प्रयासों को तेज करेंगे.'