इस्लामाबाद : चीन से एक उड़ान से पाकिस्तान पहुंचने के बाद कोरोना वायरस के लक्षणों को लेकर पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हवाई अड्डे के अधिकारियों के हवाले से खबर है कि संदिग्ध मरीज एयर एशिया की उड़ान से शुक्रवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे. इस विमान में 177 यात्री सवार थे.
अखबार ने कहा कि हवाई अड्डे पर जांच के दौरान पांच यात्रियों के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा था. इसके बाद इन यात्रियों को अलग कर दिया गया.
पढ़ें- कोरोना वायरस : चीन में 811 मौतें, 26 देशों में 37,500 से ज्यादा लोग संक्रमित
संदिग्ध मामलों में चार स्थानीय लोग हैं जबकि एक चीनी नागरिक है. उन्हें पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी जांच होगी.
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है. इस वायरस से संक्रमण के 37,000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है.