ETV Bharat / international

पाकिस्तानी वायु सेना में भर्ती हुआ पहला हिंदू - Pakistan Air Force

पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से पहली बार कोई व्यक्ति पाकिस्तानी वायुसेना में भर्ती हुआ है. इसकी जानकारी पाक एयरफोर्स ने दी. पढ़ें पूरी खबर....

राहुल देव
राहुल देव
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:44 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से पहली बार कोई व्यक्ति पाकिस्तानी वायुसेना में भर्ती हुआ है. पाकिस्तानी वायुसेना ने कहा कि राहुल देव को सामान्य ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में भर्ती किया गया है.

देव सिंध प्रांत के थारपरकर जिले का रहने वाला है.

देव की तस्वीर साझा करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना ने हाल ही में ट्वीट किया था, 'कोविड-19 के चलते तनावपूर्ण स्थिति के दौरान अच्छी खबर है...बधाई हो राहुल देव, जो थारपरकर के दूरदराज में स्थित एक गांव के रहने वाले हैं. वह वायुसेना में सामान्य ड्यूटी पायलट के रूप में चयनित हुए हैं.'

पाकिस्तानी वायुसेना में सामान्यतौर पर 20 साल की आयु में युवकों की भर्ती की जाती है.

रेडियो पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के इतिहास में एक हिंदू युवक पाकिस्तानी वायुसेना में सामान्य ड्यूटी पायलट के रूप में भर्ती किया गया है.

एक्सप्रेस टिब्यून ने बुधवार को प्रकाशित एक खबर में कहा कि इस चयन से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी वायु सेना बाधाओं को लांघ रही है.

बता दें कि पिछले साल कैनत जुनेद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनी थी.

जुनेद ने सामान्य ड्यूटी पायलट के लिए पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा आयोजित परीक्षा में न केवल पहला स्थान हासिल किया था, बल्कि वह पाकिस्तान की पहली लड़ाकू पायलट भी बनी। उनके पिता अहमद जुनेद भी लड़ाकू पायलट हैं. वह पाकिस्तानी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से पहली बार कोई व्यक्ति पाकिस्तानी वायुसेना में भर्ती हुआ है. पाकिस्तानी वायुसेना ने कहा कि राहुल देव को सामान्य ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में भर्ती किया गया है.

देव सिंध प्रांत के थारपरकर जिले का रहने वाला है.

देव की तस्वीर साझा करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना ने हाल ही में ट्वीट किया था, 'कोविड-19 के चलते तनावपूर्ण स्थिति के दौरान अच्छी खबर है...बधाई हो राहुल देव, जो थारपरकर के दूरदराज में स्थित एक गांव के रहने वाले हैं. वह वायुसेना में सामान्य ड्यूटी पायलट के रूप में चयनित हुए हैं.'

पाकिस्तानी वायुसेना में सामान्यतौर पर 20 साल की आयु में युवकों की भर्ती की जाती है.

रेडियो पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के इतिहास में एक हिंदू युवक पाकिस्तानी वायुसेना में सामान्य ड्यूटी पायलट के रूप में भर्ती किया गया है.

एक्सप्रेस टिब्यून ने बुधवार को प्रकाशित एक खबर में कहा कि इस चयन से स्पष्ट है कि पाकिस्तानी वायु सेना बाधाओं को लांघ रही है.

बता दें कि पिछले साल कैनत जुनेद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से लड़ाकू पायलट प्रशिक्षण के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनी थी.

जुनेद ने सामान्य ड्यूटी पायलट के लिए पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा आयोजित परीक्षा में न केवल पहला स्थान हासिल किया था, बल्कि वह पाकिस्तान की पहली लड़ाकू पायलट भी बनी। उनके पिता अहमद जुनेद भी लड़ाकू पायलट हैं. वह पाकिस्तानी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.