ETV Bharat / international

PAK में बनेगा पहला सिख स्कूल, प्रांतीय सरकार से मिली स्थापना की मंजूरी - First Sikh School in Pakistan

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रांतीय औकाफ विभाग ने स्कूल के निर्माण को मंजूरी देने का फैसला किया है. जानें क्या है पूरा मामला

सय्यद मुराद अली शाह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:05 PM IST

पेशावर : खैबर पख्तूनख्वा के अधिकारियों ने घोषणा की है कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर में खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पहला सिख-एकमात्र स्कूल जल्द ही स्थापित किया जाएगा.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रांतीय औकाफ विभाग ने स्कूल के निर्माण को मंजूरी देने का फैसला किया और साथ ही पेशावर में इसके निर्माण के लिए 22 लाख रुपये आवंटित किए.

विभाग ने कहा, 'सिख समुदाय के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय के लिए अलग स्कूल की स्थापना का अनुरोध किया था.'

पढ़ें- लाहौर किले में महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण

एक्सप्रेस ट्रिब्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक बजट 2019-20 के तहत, प्रांतीय सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के लिए कुल 5.5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

etv bharat
औकाफ मंत्री फराज डेरो (सौ. फेसबुक @farazderompa)

इसके अलावा प्रांतीय सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के त्योहारों के आयोजन के लिए 86 लाख रुपये आवंटित किए हैं.

पेशावर : खैबर पख्तूनख्वा के अधिकारियों ने घोषणा की है कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर में खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पहला सिख-एकमात्र स्कूल जल्द ही स्थापित किया जाएगा.

खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रांतीय औकाफ विभाग ने स्कूल के निर्माण को मंजूरी देने का फैसला किया और साथ ही पेशावर में इसके निर्माण के लिए 22 लाख रुपये आवंटित किए.

विभाग ने कहा, 'सिख समुदाय के चुने हुए प्रतिनिधियों ने अपने समुदाय के लिए अलग स्कूल की स्थापना का अनुरोध किया था.'

पढ़ें- लाहौर किले में महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण

एक्सप्रेस ट्रिब्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, वार्षिक बजट 2019-20 के तहत, प्रांतीय सरकार ने अल्पसंख्यक मामलों के लिए कुल 5.5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

etv bharat
औकाफ मंत्री फराज डेरो (सौ. फेसबुक @farazderompa)

इसके अलावा प्रांतीय सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के त्योहारों के आयोजन के लिए 86 लाख रुपये आवंटित किए हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.PESHAWAR FES36
PAK-SIKH-SCHOOL
Pak's provincial government approves its first Sikh only school
         Peshawar, Jun 26 (PTI) The first Sikh-only school will soon be established in Peshawar in northwest Pakistan's Khyber Pakthunkhwa, authorities have announced.
          The provincial Auqaf Department of the Khyber Pakthunkhwa Government decided to approve building the school and has allocated Rs 22 lakhs for its construction in the Peshawar city.
         "The elected representatives of the Sikh community had requested the establishment of separate school for their community," the department said.
         As part of the annual budget 2019-20, the provincial government has allocated a total of Rs 5.5 crores for minority affairs, the Express Tribune reported.
         The Provincial Government has allocated Rs 86 lakhs for holding festivals of the minority communities. PTI AYZ

RUP
06261424
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.