वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि पीड़ित वृद्ध महिला की उम्र करीब 70 वर्ष के आसपास थी.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वृद्धा को पिछले हफ्ते इंफ्लुएंजा की शिकायत के शक में वेस्ट कोस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
महिला के इलाज के दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने भी बचाव सूट नहीं पहने थे. इसके चलते, अस्पताल के 21 कर्मचारियों को दो हफ्तों के लिए पृथक रखा गया है.
पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत, 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान
न्यूजीलैंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 514 मामले सामने आए हैं.