ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : आईएस का काबुल में हमला, 32 लोगों की मौत

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 7:55 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 8:32 AM IST

अफगानिस्तान के काबुल में सरकार शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी. इस हमले में करीब 32 लोगों के मारे जाने की खबर है. हमले की जिम्मेदारी आईएस ने ली है. पढ़ें विस्तार से....

ETV BHARAT
अफगानिस्तान हमला

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी में कम से कम 32 की मौत हो गई वहीं दर्जनों घायल हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी वेबसाइट पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक नए संगठन ने देश के अल्पसंख्यक शियाओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रखी है.

तालिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब हाल में अमेरिका और तालिबान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है जिससे देश से अमेरिकी बलों की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

अफगानिस्तान में आतंकी हमला

इस कार्यक्रम में जाने-माने राजनीतिक नेताओं सहित बहुत से लोग शामिल थे. कार्यक्रम में शामिल बहुत से लोग शिया थे. यह कार्यक्रम अफगानिस्तान के हाजरा नेता अब्दुल अली माजरी की याद में आयोजित किया गया था. 1995 में अब्दुल की हत्या कर दी गयी थी. इस कार्यक्रम में ज्यादातर हाजरा शिया होते हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि काबुल के दाश्त ए बारची में हुए इस हमले में 32 लोग मारे गए हैं और 81 अन्य घायल हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 32 लोगों के मारे जाने की बात कही, लेकिन घायलों की संख्या 58 बताई.

विपक्ष के नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला इस कार्यक्रम में मौजूद कई अहम राजनीतिक नेताओं में शामिल थे. जो हमले से पहले वहां से चले गए थे और इस तरह वह बाल-बाल बच गए. अब्दुल्ला पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में प्रबल दावेदार थे.

अफगान शांति प्रक्रिया पर ट्रंप ने दी अशरफ गनी को बधाई

कई चश्मदीदों ने कहा कि दहशत के बीच सुरक्षाबलों के कई सदस्यों ने भीड़ में नागरिकों पर गोलियां चला दीं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि गोलीबारी के बाद दोनों बंदूकधारी एक निर्माणाधीन इमारत में छिप गए जहां उनकी सुरक्षाबलों के साथ पांच घंटे तक मुठभेड़ चली. बंदूकधारी आखिरकार मारे गए.

काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी में कम से कम 32 की मौत हो गई वहीं दर्जनों घायल हो गए. हालांकि बाद में पुलिस ने हमलावरों को मार गिराया. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपनी वेबसाइट पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट से संबंधित एक नए संगठन ने देश के अल्पसंख्यक शियाओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर रखी है.

तालिबान ने हमले में अपना हाथ होने से इनकार किया है. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब हाल में अमेरिका और तालिबान के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है जिससे देश से अमेरिकी बलों की वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

अफगानिस्तान में आतंकी हमला

इस कार्यक्रम में जाने-माने राजनीतिक नेताओं सहित बहुत से लोग शामिल थे. कार्यक्रम में शामिल बहुत से लोग शिया थे. यह कार्यक्रम अफगानिस्तान के हाजरा नेता अब्दुल अली माजरी की याद में आयोजित किया गया था. 1995 में अब्दुल की हत्या कर दी गयी थी. इस कार्यक्रम में ज्यादातर हाजरा शिया होते हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि काबुल के दाश्त ए बारची में हुए इस हमले में 32 लोग मारे गए हैं और 81 अन्य घायल हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी 32 लोगों के मारे जाने की बात कही, लेकिन घायलों की संख्या 58 बताई.

विपक्ष के नेता अब्दुल्ला अब्दुल्ला इस कार्यक्रम में मौजूद कई अहम राजनीतिक नेताओं में शामिल थे. जो हमले से पहले वहां से चले गए थे और इस तरह वह बाल-बाल बच गए. अब्दुल्ला पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में प्रबल दावेदार थे.

अफगान शांति प्रक्रिया पर ट्रंप ने दी अशरफ गनी को बधाई

कई चश्मदीदों ने कहा कि दहशत के बीच सुरक्षाबलों के कई सदस्यों ने भीड़ में नागरिकों पर गोलियां चला दीं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि गोलीबारी के बाद दोनों बंदूकधारी एक निर्माणाधीन इमारत में छिप गए जहां उनकी सुरक्षाबलों के साथ पांच घंटे तक मुठभेड़ चली. बंदूकधारी आखिरकार मारे गए.

Last Updated : Mar 7, 2020, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.