लाहौर : पाकिस्तान में सोमवार को एक ट्रेन में आग लगने के कारण कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. ट्रेन में एक यात्री द्वारा ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट के कारण आग लगी.
तेजगाम नाम की यह रेलगाड़ी कराची से रावलपिंडी जा रही थी तभी यह हादसा हुआ. पाकिस्तानी खबरों के अनुसार पंजाब प्रान्त में रहीम यार खान के पास लियाकतपुर में ट्रेन के तीन डब्बे आग लगने से तबाह हो गए.
पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि गैस सिलिंडर में हुए विस्फोट के कारण आग लगी. रिपोर्ट में कहा गया कि कुछ यात्री रेल में सुबह नाश्ते के लिए अंडे बना रहे थे तभी सिलिंडर में विस्फोट हो गया. धमाके के बाद लगी आग ने दो अन्य डिब्बों को भी चपेट में ले लिया.
पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू छात्रा के शव पर मिला एक पुरुष का DNA
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में 73 लोगों की जान चली गई. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है.
बता दें, एक सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण ये आग लगी है, जब सुबह यात्री अपने नाश्ते के लिए अंडे उबाल रहे थे.
हादसा इतना खतरनाक था कि कई लोगों को ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाना पड़ी. ट्रेन कराची से रावलपिंडी तक जा रही थी.
वहीं रेल मंत्री राशिद ने कहा कि क्षतिग्रस्त ट्रैक को दो घंटे के भीतर चालू कर दिया जाएगा.