ETV Bharat / international

पाक में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर, सेना और देश को बदनाम करने के आरोप - fir against pak journalist

पाकिस्तान में देश और सेना को बदनाम करने के आरोप में एक वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पत्रकार असद तूर के खिलाफ हाफिज एहतेशाम अहमद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.

पाक में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर
पाक में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:52 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर देश और सेना को बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार असद तूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार असद तूर के खिलाफ रावलपिंडी में हाफिज एहतेशाम अहमद की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हाफिज ने आरोप लगाया है कि तूर ने देश और सेना को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है.

पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई प्राथमिकी के मुताबिक, 'शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया का नियमित उपयोगकर्ता है और उसने पाया कि तूर कुछ दिनों से उच्च स्तरीय सरकारी संस्थानों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर सेना को बदनाम कर रहे हैं, जो कानून के मुताबिक अपराध है.'

asad tor
पत्रकार असद तूर का ट्वीट

इस्लामाबाद में रहने वाले तूर ने इसे दुखद पल करार दिया है. उन्होंने कहा, 'पत्रकार होने के नाते यह मेरे लिए दुखद घटना है क्योंकि मैंने कभी भी खुद खबरों में रहने की इच्छा नहीं की थी.'

गौरतलब है कि तूर इकलौते पाकिस्तानी पत्रकार नहीं हैं जिनपर देश और शक्तिशाली सेना को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए मामला दर्ज किया गया है या गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें - पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने का आरोपी पत्रकार गिरफ्तार

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के ही काम करने वाले बिलाल फारूकी को 11 सितंबर को सेना को बदनाम करने और जातीय घृणा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर देश और सेना को बदनाम करने के आरोप में पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार असद तूर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के वरिष्ठ पत्रकार असद तूर के खिलाफ रावलपिंडी में हाफिज एहतेशाम अहमद की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. हाफिज ने आरोप लगाया है कि तूर ने देश और सेना को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है.

पत्रकार द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई प्राथमिकी के मुताबिक, 'शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया का नियमित उपयोगकर्ता है और उसने पाया कि तूर कुछ दिनों से उच्च स्तरीय सरकारी संस्थानों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर सेना को बदनाम कर रहे हैं, जो कानून के मुताबिक अपराध है.'

asad tor
पत्रकार असद तूर का ट्वीट

इस्लामाबाद में रहने वाले तूर ने इसे दुखद पल करार दिया है. उन्होंने कहा, 'पत्रकार होने के नाते यह मेरे लिए दुखद घटना है क्योंकि मैंने कभी भी खुद खबरों में रहने की इच्छा नहीं की थी.'

गौरतलब है कि तूर इकलौते पाकिस्तानी पत्रकार नहीं हैं जिनपर देश और शक्तिशाली सेना को कथित तौर पर बदनाम करने के लिए मामला दर्ज किया गया है या गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें - पाकिस्तानी सेना को बदनाम करने का आरोपी पत्रकार गिरफ्तार

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के ही काम करने वाले बिलाल फारूकी को 11 सितंबर को सेना को बदनाम करने और जातीय घृणा फैलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.