कंधार: अफगानिस्तान में एक वाहन के विस्फोट की चपेट में आने से कम से कम 1 1 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अफगान सेना के प्रवक्ता अहमद सादीक ईसा ने बताया कि खकरेज जिले में हुए विस्फोट में लगभग 35 अन्य नागरिक घायल हो गये हैं.
सोमवार को जानकारी देते हुए कंधार में प्रांतीय परिषद के सदस्य यूसुफ यूनुसोई ने कहा कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
हालांकि कंधार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नेमतुलह बरकज़ेल ने बताया कि 22 बच्चे, छह महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गये हैं. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
साथ ही यूनुसी ने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.
पढे़ं: अफगानिस्तान में आत्मघाती तालिबानी हमले में 12 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य और उनके करीबी रिश्तेदार थे. किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान ने फौरन टिप्पणी नहीं की है. लेकिन युनूनी ने तालिबान को दोषी ठहराया, जो अक्सर प्रांत में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम का इस्तेमाल करते हैं.