ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में भयानक विस्फोट, 11 की मौत, 35 से ज्यादा घायल - 35 injured

अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक विस्फोट में कम से कम 11 लोग मारे गए और 35 से अधिक घायल हो गए. घायलों में दो बच्चे, छह महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. जानें पूरा विवरण

अफगानिस्तान विस्फोट में 11 की मौत, 35 घायल
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 10:27 AM IST

कंधार: अफगानिस्तान में एक वाहन के विस्फोट की चपेट में आने से कम से कम 1 1 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अफगान सेना के प्रवक्ता अहमद सादीक ईसा ने बताया कि खकरेज जिले में हुए विस्फोट में लगभग 35 अन्य नागरिक घायल हो गये हैं.

सोमवार को जानकारी देते हुए कंधार में प्रांतीय परिषद के सदस्य यूसुफ यूनुसोई ने कहा कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

हालांकि कंधार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नेमतुलह बरकज़ेल ने बताया कि 22 बच्चे, छह महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गये हैं. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

साथ ही यूनुसी ने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

पढे़ं: अफगानिस्तान में आत्मघाती तालिबानी हमले में 12 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य और उनके करीबी रिश्तेदार थे. किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है.

तालिबान ने फौरन टिप्पणी नहीं की है. लेकिन युनूनी ने तालिबान को दोषी ठहराया, जो अक्सर प्रांत में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम का इस्तेमाल करते हैं.

कंधार: अफगानिस्तान में एक वाहन के विस्फोट की चपेट में आने से कम से कम 1 1 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अफगान सेना के प्रवक्ता अहमद सादीक ईसा ने बताया कि खकरेज जिले में हुए विस्फोट में लगभग 35 अन्य नागरिक घायल हो गये हैं.

सोमवार को जानकारी देते हुए कंधार में प्रांतीय परिषद के सदस्य यूसुफ यूनुसोई ने कहा कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

हालांकि कंधार के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख नेमतुलह बरकज़ेल ने बताया कि 22 बच्चे, छह महिलाएं और दो पुरुष घायल हो गये हैं. लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

साथ ही यूनुसी ने कहा कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है.

पढे़ं: अफगानिस्तान में आत्मघाती तालिबानी हमले में 12 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य और उनके करीबी रिश्तेदार थे. किसी भी समूह ने हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है.

तालिबान ने फौरन टिप्पणी नहीं की है. लेकिन युनूनी ने तालिबान को दोषी ठहराया, जो अक्सर प्रांत में अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम का इस्तेमाल करते हैं.

ZCZC
PRI GEN INT
.KANDAHAR FGN17
AFGHAN-LD BLAST
Taliban bomb kills at least 11 Afghans in Kandahar: Officials
         Kandahar, Jul 15 (AFP) At least 11 civilians were killed and dozens more wounded Monday after their vehicle hit a bomb in southern Afghanistan that officials told AFP had been planted by the Taliban.
         The deaths come just one week after Taliban and Afghan officials unveiled a "roadmap for peace" in which they pledged to eliminate civilian casualties.
         Monday's incident occurred around 2:00 pm (0930 GMT) when a vehicle carrying many passengers hit a roadside bomb planted by the Taliban, provincial police chief Tadin Khan said.
         It was not immediately clear if the victims had been travelling in a bus or in the back of a large truck.
         "In the blast, 11 people were martyred and 34 others were wounded. Women and children are among the victims," Khan said.
         Afghan military spokesman Ahmad Sadiq Esa confirmed the toll, while Kandahar governor Hayatullah Hayat said 13 were killed.
         No group claimed immediate responsibility. The Taliban did not immediately comment.
         Kandahar is considered the birthplace of the Taliban, who still control some parts of the province.
         Insurgents often use roadside bombs and landmines to target Afghan security forces -- but the lethal weapons also inflict heavy casualties on civilians.
         Years of conflict have left Afghanistan strewn with landmines, unexploded mortars, rockets and homemade bombs -- and many are picked up by curious children.
         According to the United Nations, almost 4,000 civilians -- including more than 900 children -- were killed in Afghanistan last year, with another 7,000 wounded, making it the deadliest year to date for civilians in Afghanistan's conflict.
         The Taliban and a group of Afghans met for a historic summit in the Qatari capital Doha last week, as part of US-led peace talks, where they pledged to reduce civilian casualties to "zero". (AFP)
SCY
SCY
07151927
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.