ETV Bharat / international

जरदारी की रिमांड बढ़ी, 29 जुलाई को फिर पेश होनें का आदेश - इस्लामाबाद हाई कोर्ट

पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ दी गई है. अदालत ने उन्हें 29 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति को दोबारा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

आसिफ अली जरदारी
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:42 PM IST

इस्लामाबादःपाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की रिमांड14 दिनों के लिए बढ़ दी है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जवाबदेही अदालत से न्यायाधीश अरशद मलिक को हटाये जाने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB) ने जरदारी को न्यायाधीश मोहम्मद बशीर की अदालत में पेश किया.
NAB ने अदालत से पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में जरदारी की हिरासत को 14 दिनों बढ़ाने की मांग की. जावकारी दे दें कि पार्क लेन भ्रष्टाचार मामला लंदन में कथित संपत्तियों से जुढ़ा है.

ब्यूरो की दरख्वास्त मानते हुए अदालत ने जरदारी की रिमांड बढ़ा दी और भ्रष्टाचार निरोधक निकाय को 29 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति को दोबारा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
साथ ही कोर्ट ने जरदारी के बच्चों बिलावल, आसिफा और बख्तावर को हफ्ते में दो बार पिता से मिलने की अनुमति दी है.

बता दें कि जरदारी पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं. 2007 में बेनजीर की हत्या के बाद जरदारी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का सह अध्यक्ष बनाया गया था.
जरदारी को NAB के एक जुलाई को पार्क लेन मामले में गिरफ्तार किया था. वो 10 जून से ही ब्यूरो की हिरासत में है इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फर्जी खाता मामले में पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी कर जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

इस्लामाबादःपाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की रिमांड14 दिनों के लिए बढ़ दी है.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जवाबदेही अदालत से न्यायाधीश अरशद मलिक को हटाये जाने के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ( NAB) ने जरदारी को न्यायाधीश मोहम्मद बशीर की अदालत में पेश किया.
NAB ने अदालत से पार्क लेन भ्रष्टाचार मामले में जरदारी की हिरासत को 14 दिनों बढ़ाने की मांग की. जावकारी दे दें कि पार्क लेन भ्रष्टाचार मामला लंदन में कथित संपत्तियों से जुढ़ा है.

ब्यूरो की दरख्वास्त मानते हुए अदालत ने जरदारी की रिमांड बढ़ा दी और भ्रष्टाचार निरोधक निकाय को 29 जुलाई पूर्व राष्ट्रपति को दोबारा कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
साथ ही कोर्ट ने जरदारी के बच्चों बिलावल, आसिफा और बख्तावर को हफ्ते में दो बार पिता से मिलने की अनुमति दी है.

बता दें कि जरदारी पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं. 2007 में बेनजीर की हत्या के बाद जरदारी को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का सह अध्यक्ष बनाया गया था.
जरदारी को NAB के एक जुलाई को पार्क लेन मामले में गिरफ्तार किया था. वो 10 जून से ही ब्यूरो की हिरासत में है इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने फर्जी खाता मामले में पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ्तारी कर जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.ISLAMABAD FES46
PAK-COURT-ZARDARI
Pak anti-corruption court extends Zardari's remand by two weeks
         Islamabad, Jul 15 (PTI) A Pakistani anti-corruption court on Monday extended former president and Pakistan Peoples Party (PPP) co-chairman Asif Zardari's remand by 14 days in the Park Lane corruption case, according to media reports.
         The National Accountability Bureau (NAB) presented the 63-year-old former president in the accountability court of Judge Mohammad Bashir, after the earlier removal of Judge Arshad Malik from the accountability court, Geo News reported.
         The Bureau pleaded to the court in Islamabad for an extension of 14 days in Zardari's remand in the Park Lane case which is related to the alleged properties in London.
         Accepting the NAB's request, the court granted a 14-day extension in Zardari's remand and ordered the anti-graft body to present him in court again on July 29.
         Zardari is the husband of the country's first woman prime minister Benazir Bhutto was this time arrested in the Park Lane case which is related to the alleged properties in London. Zardari became the co-chairman of PPP after the assassination of Benazir in 2007.
         The accountability court in Islamabad also allowed Zardari's children - Bilawal, Aseefa, and Bakhtawar - to meet their father twice a week.
         Zardari was arrested by NAB officials in the Park Lane case on July 1. He was already in NAB custody since June 10 after the Islamabad High Court dismissed his pre-arrest bail petition in the fake accounts case.
         According to NAB, Zardari is being investigated for his alleged involvement in extending loans and other misappropriation by Parthenon Private Limited, Park Lane Estate Private Limited and others. PTI
AKJ
07151833
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.