कोलंबो: श्रीलंका चर्च में हुए आत्मघाती हमले को लेकर पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमलों को अंजाम देने वाले दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों के पिता को अपने बेटों को आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में मदद करने और उन्हें उकसाने के संदेह में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया.
मसाला व्यापारी मोहम्मद यूसुफ इब्राहिम के दो बेटों इल्हाम अहमद इब्राहिम और इमसथ अहमद इब्राहिम ने रविवार को शांगरी-ला और सिनामॉन ग्रैंड होटल में कथित तौर पर विस्फोटकों में विस्फोट किया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन भाइयों के पिता को अपने बेटों को 'मदद करने और उकसाने' के संदेह में गिरफ्तार किया है.
बता दें, ईस्टर वाले दिन रविवार को श्रीलंका चर्च और होटलों में हुए सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया था. इसमें कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 500 से अधिक लोग इसमें घायल बताए जा रहे थे. इन हमलों की भारत समेत सभी देशों ने निंदा की थी.
बता दें, अधिकारियों ने हमले के लिए एक स्थानीय समूह नेशनल तौहीद जमात को दोषी ठहराया है, जबकि, मंगलवार को इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी. आईएस की एजेंसी अमाक ने मंगलवार को एक प्रेस रिलीज जारी की थी. आतंकी संगठन ने एक तस्वीर जारी कर दावा किया था कि आठ आतंकियों ने श्रीलंका में हमलों को अंजाम दिया.
श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने बुधवार को रक्षा सचिव हेमासिरी फर्नांडो और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) पुजिथ जयसुंदरा को संभावित हमलों की खुफिया रिपोर्ट के गलत तरीके से संचालन को लेकर निष्कासित कर दिया.