काबुल : अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत में मस्जिद के बाहर एक हैंड ग्रेनेड विस्फोट में बीस नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एक पुलिस प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी को बताया, 'यह घटना तब हुई जब रविवार रात 8 बजे खैर कोट जिले के मोहम्मद हसन गांव में एक मस्जिद में रमजान की रात की नमाज चल रही थी.'
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से कोई भी बहुत गंभीर रूप से घायल नहीं है.
तालिबान ने इस घटना में अपना हाथ होने से इनकार किया है.