इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग अभियानों में आठ आतंकी मारे गए. सेना के एक बयान में यह जानकारी दी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खुफिया सूचनाओं के आधार पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में ये अभियान चलाए गए.
सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि आतंकी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन के विभिन्न गुटों से संबंधित थे और 2009 से सुरक्षा बलों, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और क्षेत्र के स्थानीय लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे. आतंकवादियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले, गोलीबारी, निशाना बनाकर हत्या करने, फिरौती के लिए अपहरण और जबरन वसूली को अंजाम दिया.
पढ़ें: पाकिस्तान : विपक्ष ने विश्वास मत को किया खारिज, इमरान खान का मांगा इस्तीफा
बयान में कहा गया है कि ये आतंकी क्षेत्र में आतंकियों की भर्ती में भी शामिल थे. सुरक्षाबलों ने इनके ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए.