थाईलैंड/म्यामांर: थाईलैंड और म्यांमार के उत्तरी इलाके में गुरुवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि 5.5 तीव्रता का भूकंप म्यांमार के मांडले के उत्तर में श्वेबो से लगभग 46 किलोमीटर (28 मील) उत्तर-पूर्व में आया. इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
यूएसजीएस ने कहा कि तेज भूकंप के कारण कुछ देर तक धरती कांपती रही. कुछ लोगों के घायल होने की आशंका है लेकिन ऐसा अनुमान है कि इमारतों को नुकसान नहीं हुआ होगा.
पढ़ें: थाईलैंड की रसायन फैक्ट्री में लगी आग बुझाई गई, स्वास्थ्य चिंताएं बरकरार
उत्तरी थाईलैंड के चिआंग मई में आधे मिनट तक इमारतें हिलती रही. उत्तरी म्यांमार से 'सेस्मिक फॉल्ट लाइन' गुजरती है. इस कारण से अक्सर भूकंप आते हैं. मई में म्यांमार से लगे दक्षिण-पश्चिम चीन में तेज भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
(एपी)