टोक्यो : उत्तरी जापान में शनिवार तड़के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन इससे सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है. इस भूकंप में जान-माल का नुकसान होने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
पढ़ें- कोरोना : भारत को जापान से मदद, मिलेंगे 300 वेंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
जापान मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र उत्तरी जापान में मियागी के तट के पास 60 किलोमीटर गहराई में था. इसी इलाके में मार्च 2011 में आए भीषण भूकंप और सुनामी से करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी.