जकार्ता: इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बताया कि जावा द्वीप पर आये जबरदस्त भूकंप के कारण करीब चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
अमेरिकी जियोलाजिकल सर्वे के अनुसार शुक्रवार की रात आए इस भूकंप की तीव्रता 6.8 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र द्वीप से करीब 151 किलोमीटर दूर बेनटेन प्रांत में स्थित है.
राष्ट्रीय आपदा शमन एजेंसी के प्रवक्ता अगुस विबोवो ने बताया बेनटेन और पश्चिमी जावा में चार लोगों की उस वक्त मौत हो गई, जब वह भूकंप के बाद मची अफरातफरी में सुरक्षित स्थान तलाश रहे थे. उन्होंने बताया कि इस घटना में अन्य चार लोग घायल हो गए हैं.
पढ़ें- बाली में महसूस हुए भूकंप के झटके, मकानों और मंदिरों को नुकसान
विबोवो ने बताया कि भूकंप के कारण बेनटेन में 223 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भूकंप के बाद अस्थायी शिविरों में शरण लेने वाले सैकड़ों लोग अपने घर लौट आएं हैं.