बीजिंग : चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में चार लोगों के मारे जाने और 24 लोगों के घायल होने की खबर आधिकारिक रूप से सामने आई है. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक भूकंप के बाद एक व्यक्ति मलबे में फंसा हुआ है.
वहीं भूकंप प्रभावित इलाके में दमकलकर्मियों सहित बचाव और राहत दल भेज दिया गया है. चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर के मुताबिक सोमवार को रात स्थानीय समयानुसार 9.47 बजे भूकंप का आघात महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से आठ किलोमीटर अंदर था. भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि चीन के कई शहरों में झटके महसूस किए गए.
भूकंप की वजह से 10 दूरसंचार बेस स्टेशनों को भी नुकसान पहुंचने की भी जानकारी सामने आई है.