ETV Bharat / international

बांग्लादेश में डेंगू से अब तक 40 लोगों की मौत - बांग्लादेश में डेंगू का कहर

बांग्लादेश के ढाका में डेंगू की वजह से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है. एक आंकड़े के मुताबिक जनवरी से अब तक डेंगू के 50,000 मामले सामने आए हैं.

बांग्लादेश में डेंगू का कहर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:24 AM IST

ढाका: बांग्लादेश में डेंगू से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक पूरे देश में डेंगू के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

बांग्लादेश में डेंगू के दर्ज किए गए मामलों की संख्या किसि अन्य वर्ष की तुलना में किसी भी दक्षिण एशियाई देश से पांच गुना अधिक है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है, जो फ्लू जैसी बीमारी का कारण बनता है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल बीमारी के कुल 51,476 मामले सामने आए हैं, अगस्त के पहले 17 दिनों में 33,015, जबकि जुलाई में 16,253 मामले दर्ज किए गए हैं.

इस आंकड़े में 1,460 ऐसे मरीज शामिल हैं, जिनकी पहचान शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में बुखार से पीड़ित होने पर जांच करने पर हुई.

पढ़ें-श्रीलंका में डेंगू से 47 की मौत, 2 लाख लोग इससे पीड़ित

हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर के एक अधिकारी अब्दुर रशीद ने कहा इससे पहले 2018 में बांग्लादेश में एक साल में डेंगू के सबसे ज्यादा 10,148 मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रभावित रोगियों में, 7,864 देश भर के विभिन्न अस्पतालों में हैं, जबकि लगभग 85 प्रतिशत को पहले ही डिसचार्ज करव दिया गया है.

विभाग ने अब तक राजधानी ढाका में बुखार से 40 लोगों की मौत की पुष्टी की है.

इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च के निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने कहा, 'स्थिति अब स्थिर है,हालांकी यह बंद नहीं हुआ है लेकिन स्थिति काबू में है'.

ढाका: बांग्लादेश में डेंगू से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है, अधिकारियों ने बताया कि जनवरी से अब तक पूरे देश में डेंगू के 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

बांग्लादेश में डेंगू के दर्ज किए गए मामलों की संख्या किसि अन्य वर्ष की तुलना में किसी भी दक्षिण एशियाई देश से पांच गुना अधिक है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार डेंगू एक मच्छर जनित वायरल संक्रमण है, जो फ्लू जैसी बीमारी का कारण बनता है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल बीमारी के कुल 51,476 मामले सामने आए हैं, अगस्त के पहले 17 दिनों में 33,015, जबकि जुलाई में 16,253 मामले दर्ज किए गए हैं.

इस आंकड़े में 1,460 ऐसे मरीज शामिल हैं, जिनकी पहचान शनिवार को सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटों में बुखार से पीड़ित होने पर जांच करने पर हुई.

पढ़ें-श्रीलंका में डेंगू से 47 की मौत, 2 लाख लोग इससे पीड़ित

हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर के एक अधिकारी अब्दुर रशीद ने कहा इससे पहले 2018 में बांग्लादेश में एक साल में डेंगू के सबसे ज्यादा 10,148 मामले दर्ज किए गए थे.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रभावित रोगियों में, 7,864 देश भर के विभिन्न अस्पतालों में हैं, जबकि लगभग 85 प्रतिशत को पहले ही डिसचार्ज करव दिया गया है.

विभाग ने अब तक राजधानी ढाका में बुखार से 40 लोगों की मौत की पुष्टी की है.

इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी, डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च के निदेशक मीरजादी सबरीना फ्लोरा ने कहा, 'स्थिति अब स्थिर है,हालांकी यह बंद नहीं हुआ है लेकिन स्थिति काबू में है'.

ZCZC
PRI GEN INT
.DHAKA FGN27
BANGLA-DENGUE
40 dead in Bangladesh's worst-ever dengue outbreak
         Dhaka, Aug 13 (AFP) At least 40 people have died in Bangladesh's worst-ever outbreak of dengue, officials said Tuesday, as overburdened hospitals struggled to treat thousands of patients.
         Outbreaks of the mosquito-borne viral infection, which causes flu-like symptoms but can be deadly if it develops into a haemorrhagic fever, usually occur in the South Asian nation during the monsoon season between June and September -- but this year the disease has reached epidemic proportions.
         More than 44,000 people have been admitted to hospitals with the illness since January, including some 2,100 on Monday alone, said health ministry official Ayesha Akhter.
         "We have confirmed 40 dengue-related casualties so far to Monday," she told AFP.
         Local media put the number much higher, reporting that the death toll passed 100 last week.
         The week-long holiday marking the Muslim festival of Eid-al-Adha has seen hundreds of thousands of people leaving Bangladeshi cities to return to their family homes in the countryside, raising concerns that the disease will spread further.
         The country's health minister said the outbreak was "gradually reducing" while inaugurating an emergency dengue ward at a public hospital in Dhaka this week.
         For the first time on record, holidays for all public health workers have been cancelled to help respond to the crisis, said health ministry director general Abul Kalam Azad.
         "It is getting very tough to cope up with the amount of work pressure," one medical officer told AFP. (AFP)
SCY
SCY
08131717
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.