तेहरान : ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के एक दिन बाद शियाओं के पवित्र शहर कोम की जमकरन मस्जिद की मीनार पर एक लाल झंडा फहराया गया है.
झंडे पर अरबी भाषा में लिखा गया है - 'जो हुसैन के खून का बदला लेना चाहते हैं'
जमकरन तेहरान से 160 किलोमीटर दक्षिण स्थित पवित्र कोम शहर के बाहरी हिस्से में स्थित बहुत ही मशहूर मस्जिद है.
पढ़ें : ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने सुलेमानी के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना
शिया परम्परा के मुताबिक लाल झंडा अन्यायपूर्ण तरीके से हुए खून खराबे और मारे गए व्यक्ति का बदला लेने का प्रतीक माना जाता है.
गौरतलब है कि कासिम सुलेमानी को शुक्रवार को अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एक ड्रोन हमले में मार गिराया था.
मध्य पूर्व में ईरान के छद्म युद्धों के सूत्रधार कासिम सुलेमानी को ईरान में आयतुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के रूप में देखा जाता रहा है.