ETV Bharat / international

ईरान : सुलेमानी की हत्या के विरोध में जमकरन मस्जिद पर फहराया लाल झंडा - शिया

जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद पूरे ईरान में आक्रोश व्याप्त है. जनरल की मौत के एक दिन बाद शियाओं के पवित्र शहर कोम में जमकरन मस्जिद की मीनार पर एक लाल झंडा लहाराया गया है. जनरल के मारे जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है. आने वाले वक्त में इसका असर पूरे एशिया में महसूस किया जाएगा.

etvbharat
मस्जिद की  मीनार पर लाल झंडा
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 10:15 PM IST

तेहरान : ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के एक दिन बाद शियाओं के पवित्र शहर कोम की जमकरन मस्जिद की मीनार पर एक लाल झंडा फहराया गया है.

झंडे पर अरबी भाषा में लिखा गया है - 'जो हुसैन के खून का बदला लेना चाहते हैं'

कोम शहर की जमकरन मस्जिद पर लाल झंडा.

जमकरन तेहरान से 160 किलोमीटर दक्षिण स्थित पवित्र कोम शहर के बाहरी हिस्से में स्थित बहुत ही मशहूर मस्जिद है.

पढ़ें : ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने सुलेमानी के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

शिया परम्परा के मुताबिक लाल झंडा अन्यायपूर्ण तरीके से हुए खून खराबे और मारे गए व्यक्ति का बदला लेने का प्रतीक माना जाता है.

गौरतलब है कि कासिम सुलेमानी को शुक्रवार को अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एक ड्रोन हमले में मार गिराया था.

मध्य पूर्व में ईरान के छद्म युद्धों के सूत्रधार कासिम सुलेमानी को ईरान में आयतुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के रूप में देखा जाता रहा है.

तेहरान : ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के एक दिन बाद शियाओं के पवित्र शहर कोम की जमकरन मस्जिद की मीनार पर एक लाल झंडा फहराया गया है.

झंडे पर अरबी भाषा में लिखा गया है - 'जो हुसैन के खून का बदला लेना चाहते हैं'

कोम शहर की जमकरन मस्जिद पर लाल झंडा.

जमकरन तेहरान से 160 किलोमीटर दक्षिण स्थित पवित्र कोम शहर के बाहरी हिस्से में स्थित बहुत ही मशहूर मस्जिद है.

पढ़ें : ईरानी राष्ट्रपति रूहानी ने सुलेमानी के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना

शिया परम्परा के मुताबिक लाल झंडा अन्यायपूर्ण तरीके से हुए खून खराबे और मारे गए व्यक्ति का बदला लेने का प्रतीक माना जाता है.

गौरतलब है कि कासिम सुलेमानी को शुक्रवार को अमेरिका ने बगदाद हवाई अड्डे पर एक ड्रोन हमले में मार गिराया था.

मध्य पूर्व में ईरान के छद्म युद्धों के सूत्रधार कासिम सुलेमानी को ईरान में आयतुल्लाह खामेनेई के बाद दूसरे ताकतवर शख्स के रूप में देखा जाता रहा है.

Intro:Body:

STORYLINE:



A red flag unfurled above the minarets of the Jamkaran Mosque in the Shiite holy city of Qom on Saturday, a day after the killing of top general Qassem Soleimani.



Written across the flag in Arabic were the words: "Those who want to avenge the blood of Hussein."



Red flags in Shiite tradition symbolize both blood spilled unjustly and serve as a call to avenge a person who is slain.



Jamkaran is a significant mosque on the outskirts of the holy city of Qom, some 160 kilometres south of Tehran.



The United States killed Iran's top general and the architect of Tehran's proxy wars in the Middle East on Friday in an airstrike at Baghdad's international airport early on Friday, an attack that threatens to dramatically ratchet up tensions in the region.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.