ETV Bharat / international

बांग्लादेश : कोरोना के गंभीर खतरे में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थी - Rohingya refugees vulnerable to virus

बांग्लादेश में कोरोना से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 54 मामले सामने आए हैं. वहीं बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम भी कोरोना वायरस के खतरे के साए में जी रहे हैं. यानी अगर यहां संक्रमण फैलता है, तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में करीब 4,000 लोग एकदम सटी झोपड़ियों में रहते हैं और किसी-किसी झोपड़ी में तो 12 लोग साथ रहते हैं. पढे़ं खबर विस्तार से....

crowded-in-camps-rohingya-refugees-vulnerable-to-virus
रोहिंग्या शरणार्थी
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 1:32 PM IST

ढाका : दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविरों में से एक बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम कोरोना वायरस के खतरे के साए में जी रहे हैं, क्योंकि यहां छोटे से क्षेत्र में बनीं छोटी-छोटी झोंपड़ियों में कई लोग साथ रहते हैं, यानी अगर यहां संक्रमण फैलता है, तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा.

यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में करीब 4,000 लोग एकदम सटी झोपड़ियों में रहते हैं और जनसंख्या का यह घनत्व बांग्लादेश के औसत घनत्व से 40 गुना ज्यादा है. प्रत्येक झोपड़ी 10 वर्ग मीटर में बनी है और किसी-किसी झोपड़ी में तो 12 लोग साथ रहते हैं.

हालांकि अभी तक इस शिविर में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

बांग्लादेश के अतिरिक्त आयुक्त (शरणार्थी, राहत एवं प्रत्यर्पण) मोहम्मद शमसुदोजा ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को फोन पर बताया, ‘हम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर वायरस का प्रकोप यहां पहुंचता है तो उसे रोकना हमारे लिए मुश्किल काम होगा.'

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की तैयारियों के बाद भी 34 शिविर बड़ी चुनौती हैं. उन्होंने कहा कि यहां सामाजिक दूरी परिवारों के लिए लगभग असंभव है.

बांग्लादेश में इस खतरनाक वायरस से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 54 मामले सामने आए हैं. इस दक्षिण एशियाई देश में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है क्योंकि इटली और कोरोना वायरस प्रभावित अन्य देशों से यहां के नागरिक लौटे हैं. उनमें से ज्यादातार सामाजिक दूरी या खुद ही पृथक रहने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

पढे़ं : रोहिंग्या शरणार्थियों ने मनाया 'नरसंहार दिवस,' बांग्लादेश से जाना चाहते हैं म्यांमार

कॉक्स बाजार में शीर्ष सरकारी अधिकारी मोहम्मद कमाल हुसैन ने कहा कि शिविरों में विदेशियों के जाने पर रोक लगा दी गई है और बहुत आवश्यक होने पर ही उन्हें वहां जाने की अनुमति है.

उन्होंने कहा कि शिविरों के भीतर 100 बिस्तर वाला पृथक केंद्र बनाया गया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन की मदद से आधुनिक सेवाओं वाला 200 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा रहा है.

म्यामांर की सेना ने अगस्त 2017 में उग्रवादरोधी अभियान चलाया था और उसके बाद वहां से आए रोहिंग्या ने बांग्लादेश में शरण ले रखी है. म्यामांर की सेना पर नरसंहार, हत्या और हजारों घरों को जलाने का आरोप है.

ढाका : दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविरों में से एक बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम कोरोना वायरस के खतरे के साए में जी रहे हैं, क्योंकि यहां छोटे से क्षेत्र में बनीं छोटी-छोटी झोंपड़ियों में कई लोग साथ रहते हैं, यानी अगर यहां संक्रमण फैलता है, तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा.

यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में करीब 4,000 लोग एकदम सटी झोपड़ियों में रहते हैं और जनसंख्या का यह घनत्व बांग्लादेश के औसत घनत्व से 40 गुना ज्यादा है. प्रत्येक झोपड़ी 10 वर्ग मीटर में बनी है और किसी-किसी झोपड़ी में तो 12 लोग साथ रहते हैं.

हालांकि अभी तक इस शिविर में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

बांग्लादेश के अतिरिक्त आयुक्त (शरणार्थी, राहत एवं प्रत्यर्पण) मोहम्मद शमसुदोजा ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को फोन पर बताया, ‘हम उन्हें सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर वायरस का प्रकोप यहां पहुंचता है तो उसे रोकना हमारे लिए मुश्किल काम होगा.'

उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने की तैयारियों के बाद भी 34 शिविर बड़ी चुनौती हैं. उन्होंने कहा कि यहां सामाजिक दूरी परिवारों के लिए लगभग असंभव है.

बांग्लादेश में इस खतरनाक वायरस से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है और यहां संक्रमण के 54 मामले सामने आए हैं. इस दक्षिण एशियाई देश में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है क्योंकि इटली और कोरोना वायरस प्रभावित अन्य देशों से यहां के नागरिक लौटे हैं. उनमें से ज्यादातार सामाजिक दूरी या खुद ही पृथक रहने के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

पढे़ं : रोहिंग्या शरणार्थियों ने मनाया 'नरसंहार दिवस,' बांग्लादेश से जाना चाहते हैं म्यांमार

कॉक्स बाजार में शीर्ष सरकारी अधिकारी मोहम्मद कमाल हुसैन ने कहा कि शिविरों में विदेशियों के जाने पर रोक लगा दी गई है और बहुत आवश्यक होने पर ही उन्हें वहां जाने की अनुमति है.

उन्होंने कहा कि शिविरों के भीतर 100 बिस्तर वाला पृथक केंद्र बनाया गया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन की मदद से आधुनिक सेवाओं वाला 200 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा रहा है.

म्यामांर की सेना ने अगस्त 2017 में उग्रवादरोधी अभियान चलाया था और उसके बाद वहां से आए रोहिंग्या ने बांग्लादेश में शरण ले रखी है. म्यामांर की सेना पर नरसंहार, हत्या और हजारों घरों को जलाने का आरोप है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.