ETV Bharat / international

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले 1.6 करोड़ के पार - कोविड 19 महामारी

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने दुनिया भर में लाखों लोगों की जान ले ली है. गत वर्ष दिसंबर माह में संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण से अब तक छह लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 180 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 1.6 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं.

covid cases
वकोरोना वायरस के मामले 1.6 करोड़ के पार
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:57 PM IST

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.6 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के सबसे अधिक 41 लाख मामले अमेरिका में हैं. इसके बाद 23 लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर और 13 लाख मामलों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है.

मृतकों के मामले में भी अमेरिका सबसे ऊपर है, जहां अब तक 1,46,460 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कोरोना संक्रमण से ब्राजील में 86,449 और ब्रिटेन में 45,823 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका में सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क में हुई हैं, जहां कोविड-19 से अब तक 32,608 लोगों की जान चली गई है.

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 63.92 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है.

वॉशिंगटन : दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1.6 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के सबसे अधिक 41 लाख मामले अमेरिका में हैं. इसके बाद 23 लाख मामलों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर और 13 लाख मामलों के साथ भारत तीसरे नंबर पर है.

मृतकों के मामले में भी अमेरिका सबसे ऊपर है, जहां अब तक 1,46,460 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद कोरोना संक्रमण से ब्राजील में 86,449 और ब्रिटेन में 45,823 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका में सबसे अधिक मौतें न्यूयॉर्क में हुई हैं, जहां कोविड-19 से अब तक 32,608 लोगों की जान चली गई है.

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 63.92 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 2.31 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.