हैदराबाद : चीन के वुहान शहर से फैले जानलेवा कोरोना वायरस से दुनियाभर में 9,13,913 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में 2,83,24,870 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि यह आंकड़े लगातार बदल रहे हैं.
![world tracker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8760353_track.jpg)
आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,03,45,796 से अधिक लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. दुनियाभर में 70,69,980 से अधिक केस एक्टिव हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.