बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस से बुधवार को 73 और लोगों की जान जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 636 हो गई और इस विषाणु से संक्रमित होने के 31,161 मामलों की पुष्टि हुई है.
चीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि गुरुवार को इससे 73 लोगों जान चली गई और इनमें से 69 हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से थे, जहां इससे सबसे अधिक लोग मारे गए है.
आयोग ने बताया कि देश में अभी इस वायरस की चपेट में 636 लोगों की जान जा चुकी है और 31,161 मामलों की पुष्टि हुई है.
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर से इस वायरस का संक्रमण दिसंबर माह में शुरू हुआ था, जो लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है.
फिलहाल यह वायरस लाइलाज है, लेकिन कुछ स्वास्थ्य संगठनों को एचआईवी और अन्य ऐंटीवायरल दवाओं को मिलाकर इसका इलाज करने में थोड़ी सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस : चीन में अब तक 563 की मौत, 28 हजार लोगों को संक्रमण
दुनियाभर के स्वास्थ्य संघठन इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं, क्योंकि यह वायरस ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, अमेरिका और चीन के अलावा सात एशियाई देशों में पहुंच चुका है.
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर ने अस्थायी रूप से गैर-नागरिकों (जिन्होंने हाल ही में चीन की यात्रा की है) के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं. वियतनाम ने भी चीन से आने-जाने के लिए सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है.