सियोल : दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस के 52 और मामलों की पुष्टि की है. देश में अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 156 पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के कोरियाई केंद्र ने बताया कि हालांकि 39 नए मामले शिन्चेओनजी चर्च ऑफ जीसस की देगु शाखा से जुड़े है.। इसके साथ ही चर्च के अब तक 80 से ज्यादा सदस्य इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक बयान में कहा कि चियोंगदो काउंटी के एक अस्पताल में लंबे समय से भर्ती रहे मरीज की मौत हो गई.
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस से पहली मौत होने की खबर है और इसके संक्रमण को देखते हुए दक्षिण-पूर्वी शहर के मेयर ने शहर के 25 लाख लोगों से आग्रह किया है कि वह बाहर जाने से परहेज करें.
दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति की मौत के साथ ही अब चीन से बाहर इस वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. दक्षिण कोरिया के अलावा हांगकांग, जापान, ताइवान, फिलीपीन और फ्रांस में इस वायरस के कारण लोगों की मौत हुई है.
पढ़ें : चर्च से जुड़े हैं दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के कई मामले
इस बीच दाएगु के मेयर क्वोन यांग-जिन ने शहर के 25 लाख लोगों से अपील की कि वह बाहर जाने से परहेज करें.