ETV Bharat / international

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो हजार के पार - पाकिस्तान में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दुनियाभर में लगातार बढ़ती जा रही है. इस महामारी का शिकार हुए लोगों की तादाद पाकिस्तान में आज दो हजार के पार चली गई. वहीं 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि यहां 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

corona cases and death toll in pakistan
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 4:14 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो हजार के पार चली गई, जो रेखांकित करता है कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में कुल 105 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 2,039 तक पहुंच गई है.

मंत्रालय के मुताबिक सबसे अधिक मामले पंजाब से आए हैं, जहां पर कुल 708 कोरोना वायरस संक्रमितों का पता चला है. वहीं सिंध में 676, खैबर पख्तूनख्वा में 253, बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्तिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 12 लोगों की हालत नाजुक है. संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आंशिक बंदी सहित तमाम उपाय वायरस को फैलने से रोकने में अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : विश्व में कोरोना : अमेरिका में मृतकोंं का आंकड़ा चार हजार के पार

पाकिस्तान के अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं और लोगों से आपात स्थिति को छोड़ घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन कई शहरों में इसका बहुत कम असर देखने को मिल रहा है. लोग सड़कों पर घूम रहें हैं और अधिकारी उन्हें घरों में रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री इमरान खान प्राणघातक वायरस के संक्रमण से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक करने वाले हैं.कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यव्स्था के समक्ष उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए वह 1,200 अरब पाकिस्तानी रुपये के पैकेज की घोषणा कर चुके हैं.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दो हजार के पार चली गई, जो रेखांकित करता है कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में कुल 105 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ संक्रमित लोगों की संख्या 2,039 तक पहुंच गई है.

मंत्रालय के मुताबिक सबसे अधिक मामले पंजाब से आए हैं, जहां पर कुल 708 कोरोना वायरस संक्रमितों का पता चला है. वहीं सिंध में 676, खैबर पख्तूनख्वा में 253, बलूचिस्तान में 158, गिलगित बाल्तिस्तान में 184, इस्लामाबाद में 54 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि अबतक कोरोना वायरस से 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 82 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 12 लोगों की हालत नाजुक है. संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या से स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि आंशिक बंदी सहित तमाम उपाय वायरस को फैलने से रोकने में अपर्याप्त साबित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : विश्व में कोरोना : अमेरिका में मृतकोंं का आंकड़ा चार हजार के पार

पाकिस्तान के अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं और लोगों से आपात स्थिति को छोड़ घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं लेकिन कई शहरों में इसका बहुत कम असर देखने को मिल रहा है. लोग सड़कों पर घूम रहें हैं और अधिकारी उन्हें घरों में रहने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री इमरान खान प्राणघातक वायरस के संक्रमण से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय कोर समिति की बैठक करने वाले हैं.कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यव्स्था के समक्ष उत्पन्न चुनौती से निपटने के लिए वह 1,200 अरब पाकिस्तानी रुपये के पैकेज की घोषणा कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.