ETV Bharat / international

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बृहस्पतिवार को 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे - बृहस्पतिवार को 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे

दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश पर मजबूत पकड़ रखने वाली, अंतरराष्ट्रीय वाम आंदोलन को दिशा देने वाली एवं विश्व की राजनीति को प्रभावित करने वाली चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी बृहस्पतिवार को 100 वर्ष की हो जाएगी.

Communist
Communist
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 6:24 PM IST

बीजिंग : अधिकारियों के मुताबिक चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी बृहस्पतिवार को 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग सुबह में एक विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे. शिन्हुआ संवाद समिति ने बताया कि शी के संबोधन का सरकारी मीडिया नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा.

शी के पहले बड़े समारोहों को गोपनीय रखा जाता था. वहीं हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सेना की परेड नहीं होगी. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ऐतिहासिक थ्यानमेन चौक पर सेना की परेड होगी और चीन के नए हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. कुछ आधुनिक हेलीकॉप्टर एवं लड़ाकू विमानों ने कुछ दिन पहले संयुक्त अभ्यास किए थे.

यह भी पढ़ें-काला सागर की घटना में अमेरिकी विमान भी शामिल था : रूस

थ्यानमेन चौक को को करीब एक महीने से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. बृहस्पतिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिन पत्रकारों को निमंत्रण दिया गया है उनके लिए कोविड-19 के चीनी टीके की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य है. उनसे कोरोना वायरस जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है. खबरों के मुताबिक जिन राजनयिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है उन्होंने यदि कोई विदेशी टीका भी लगवाया है तो वे शामिल हो सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

बीजिंग : अधिकारियों के मुताबिक चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी बृहस्पतिवार को 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग सुबह में एक विशिष्ट सभा को संबोधित करेंगे. शिन्हुआ संवाद समिति ने बताया कि शी के संबोधन का सरकारी मीडिया नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा.

शी के पहले बड़े समारोहों को गोपनीय रखा जाता था. वहीं हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सेना की परेड नहीं होगी. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ऐतिहासिक थ्यानमेन चौक पर सेना की परेड होगी और चीन के नए हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा. कुछ आधुनिक हेलीकॉप्टर एवं लड़ाकू विमानों ने कुछ दिन पहले संयुक्त अभ्यास किए थे.

यह भी पढ़ें-काला सागर की घटना में अमेरिकी विमान भी शामिल था : रूस

थ्यानमेन चौक को को करीब एक महीने से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. बृहस्पतिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिन पत्रकारों को निमंत्रण दिया गया है उनके लिए कोविड-19 के चीनी टीके की दोनों खुराक लगवाना अनिवार्य है. उनसे कोरोना वायरस जांच की नेगेटिव रिपोर्ट भी देने के लिए कहा गया है. खबरों के मुताबिक जिन राजनयिकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है उन्होंने यदि कोई विदेशी टीका भी लगवाया है तो वे शामिल हो सकते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.