ETV Bharat / international

करतारपुर गलियारा : PAK ने जताई प्रतिबद्धता, नवंबर में होगा उद्घाटन - करतारपुर गलियारे पर बोले इमरान खान

भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बावजूद दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा करने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान देश के दरवाजे खुले हैं. ये बात इमरान खान की वरिष्ठ सहायक ने कही है. पढ़ें पूरी खबर...

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:07 AM IST

इस्लामाबाद: भारत के साथ रिश्तों में तनाव के बावजूद पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारा परियोजना पूरा करने को प्रतिबद्ध है. ये कार्य बाबा गुरु नानक देव की 550वीं जयंती तक पूरा किया जाना है. इस बात की जानकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की एक वरिष्ठ सहायक ने दी.

बता दें, करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित डेरा साहिब को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये वीजा मुक्त आवागमन की सुविधा मुहैया कराएगा. करतारपुर साहिब की यात्रा के लिये सिख श्रद्धालुओं को सिर्फ परमिट लेना होगा. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की स्थापना बाबा गुरु नानक ने 1522 में की थी.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने विभिन्न ट्वीटों में कहा कि करतारपुर सिखों के लिये पवित्र स्थल है और अंतर धार्मिक सौहार्द का सटीक उदाहरण है. उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान ने भारत के साथ संबंधों में नए सिरे से तनाव की वजह से गलियारे पर काम रोक दिया है.

पढ़ें: पाकिस्तान के लिये सुरक्षा की पहली पंक्ति है कश्मीर : इमरान खान

उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बावजूद दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा करने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिये उनके देश के दरवाजे खुले हैं. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि बढ़ते अतिवाद और असहिष्णुता की दुनिया में करतारपुर गलियारा सम्मान और सहिष्णुता के संदेश को फैलाता है.

अवान ने कहा कि पाकिस्तान के ध्वज में सफेद रंग अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता है और यह सरकार को उतना ही पसंद है, जितना हरा रंग. उन्होंने कहा कि इस गलियारे का तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल नवंबर में उद्घाटन किया जाएगा.

भारत के गत पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट देने के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने इसके बाद नई दिल्ली के साथ राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया है.

(भाषा इनपुट)

इस्लामाबाद: भारत के साथ रिश्तों में तनाव के बावजूद पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर गलियारा परियोजना पूरा करने को प्रतिबद्ध है. ये कार्य बाबा गुरु नानक देव की 550वीं जयंती तक पूरा किया जाना है. इस बात की जानकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की एक वरिष्ठ सहायक ने दी.

बता दें, करतारपुर गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर स्थित डेरा साहिब को गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिये वीजा मुक्त आवागमन की सुविधा मुहैया कराएगा. करतारपुर साहिब की यात्रा के लिये सिख श्रद्धालुओं को सिर्फ परमिट लेना होगा. करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की स्थापना बाबा गुरु नानक ने 1522 में की थी.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने विभिन्न ट्वीटों में कहा कि करतारपुर सिखों के लिये पवित्र स्थल है और अंतर धार्मिक सौहार्द का सटीक उदाहरण है. उन्होंने उन खबरों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान ने भारत के साथ संबंधों में नए सिरे से तनाव की वजह से गलियारे पर काम रोक दिया है.

पढ़ें: पाकिस्तान के लिये सुरक्षा की पहली पंक्ति है कश्मीर : इमरान खान

उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बावजूद दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा करने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिये उनके देश के दरवाजे खुले हैं. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार उन्होंने कहा कि बढ़ते अतिवाद और असहिष्णुता की दुनिया में करतारपुर गलियारा सम्मान और सहिष्णुता के संदेश को फैलाता है.

अवान ने कहा कि पाकिस्तान के ध्वज में सफेद रंग अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता है और यह सरकार को उतना ही पसंद है, जितना हरा रंग. उन्होंने कहा कि इस गलियारे का तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल नवंबर में उद्घाटन किया जाएगा.

भारत के गत पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट देने के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान ने इसके बाद नई दिल्ली के साथ राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया है.

(भाषा इनपुट)

ZCZC
PRI GEN INT NRG
.ISLAMABAD FGN17
PAK-KARTARPUR-CORRIDOR
Committed to complete Kartarpur Corridor, despite tense ties with India: Pakistan
By Sajjad Hussain
          Islamabad, Aug 25 (PTI) Pakistan is committed to complete the Kartarpur corridor project for Sikh pilgrims ahead of the 550th birth anniversary of Baba Guru Nanak despite the tensions in relations with India, a senior aide to the Pakistani Prime Minister said on Sunday.
          The Kartarpur corridor will connect Darbar Sahib in Pakistan's Kartarpur with Dera Baba Nanak shrine in Gurdaspur district and facilitate visa-free movement of Indian Sikh pilgrims, who will have to just obtain a permit to visit Kartarpur Sahib, which was established in 1522 by Baba Guru Nanak.
          Special Assistant to Pakistan Prime Minister Firdous Ashiq Awan in a series of tweets said that Kartarpur is a sacred place for Sikhs and is the perfect example of interfaith harmony.
          She dismissed reports that Pakistan had stalled work on the corridor due to fresh strain in ties with India.
          She said irrespective of India-Pakistan relations Pakistan's doors are open to Sikh pilgrims visiting the Darbar Sahib Kartarpur.
          In the world of growing extremism and intolerance, Kartarpur corridor resonates the message of respect and tolerance, she was quoted as saying by Radio Pakistan.
          Awan said the white colour in the Pakistani flag represents minorities and it is as dear to the government as the green is.
          She said the corridor would be inaugurated in November this year as per the schedule and terms of reference finalised with India.
          Tension between India and Pakistan has escalated after New Delhi revoked Article 370 of the Constitution which gave special status to Jammu and Kashmir and bifurcated the state into two Union Territories on August 5. Reacting to India's move on Kashmir, Pakistan downgraded diplomatic ties with New Delhi.
          Pakistan is building the corridor from the Indian border to the Gurdwara Darbar Sahib while the other part from Dera Baba Nanak up to the border will be constructed by India. PTI IND AKJ
IND
IND
IND
08251422
NNNN
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.